Next Story
Newszop

दिल्ली मेट्रो चलाएगी देश की सबसे छोटी और पहली 3 कोच वाली ट्रेन, मिलेंगी कई सुविधाएं, जान लें रूट और दूरी

Send Push
देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क दिल्ली मेट्रो अब देश की सबसे छोटी और पहली 3 कोच वाली मेट्रो का परिचालन शुरू करेगा। दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के मुताबिक लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक तीन कोच की मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी। जैसा कि हम सभी जानते हैं, अभी देश के अलग-अलग शहरों में 4, 6 या 8 कोचों वाली मेट्रो चलती है, लेकिन ये भारत में पहली मेट्रो ट्रेन होगी, जिसमें केवल तीन कोच होंगे। चलिए जानते हैं, आखिर क्या रहेगी इस छुटकू मेट्रो की खासियत। अंदरूनी हिस्सों में बढ़ेगी कनेक्टविटी डीएमआरसी के अधिकारीयों के मुताबिक, ये दिल्ली मेट्रो परियोजना के चौथे चरण का हिस्सा है। ये कॉरिडोर आठ किलोमीटर तक फैलाया जाएगा और डीएमआरसी नेटवर्क में दूसरा सबसे छोटा कॉरिडोर होने वाला है। इस लाइन का मकसद शहर के अंदरूनी हिस्सों तक कनेक्टिविटी को बढ़ाना होगा। इससे मौजूदा कॉरिडोर के साथ बिना किसी परेशानी के इंटरचेंज भी कर सकेंगे। 3 कोच वाली ट्रेनों को खास रूप की शहरी यात्रा के लिए विकसित किया जाएगा। कम दूरी के सफर और कनेक्टिविटी पर रहेगा जोरimage डीएमआरसी का कहना है कि ये फैसला यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए लिया गया है। जिन रूट पर यात्रियों की संख्या ज्यादा रहती है, वहां लंबी दूरी वाली ट्रेनें चलाने की जरूरत पड़ती है। इन ट्रेनों में कोचों की संख्या भी ज्यादा रहती है, लेकिन लाजपत नगर-साकेत सेक्शन खासतौर पर कम दूरी वाले यात्रियों को सेवाएं प्रदान करेंगे, जिन्हें लगातार मेट्रो सेवा की जरूरत पड़ती है। यहां यात्रियों की संख्या भी सीमित है। डीएमआरसी का कहना है कि 3 कोच वाली ट्रेन से आरामदायक आवागमन हो सकेगा। 8 स्टेशन के बीच चलेगी मेट्रो हर कोच में करीबन 300 यात्रियों के बैठने और खड़े रहने की क्षमता होगी, इससे तीन कोच वाली ट्रेन की कुल क्षमता करीबन 900 यात्रियों की रहेगी, जो हर यात्रा में इसमें सफर कर सकेंगे। कहा गया है कि कॉरिडोर में लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक आठ स्टेशन होंगे, ताकि प्रमुख जगहों और इंडस्ट्रियल क्षेत्रों तक आने-जाने में सुधार हो सके। स्टेशन प्लेटफॉर्म को 74 मीटर की लंबाई के साथ डिजाइन किया गया है, जो तीन कोच वाली ट्रेन संचालन तक सही है। निर्माण कार्य शुरू हो गया है और कॉरिडोर के 2028 तक पूरा होने की उम्मीद है।
Loving Newspoint? Download the app now