Car Sale Expected In FY2026: भारत का यात्री वाहन उद्योग तेजी से आगे बढ़ रहा है। क्रिसिल रेटिंग्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2026 में इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री नई ऊंचाइयों को छुएगी। घरेलू और निर्यात बिक्री मिलाकर 50 लाख यूनिट के आंकड़े को पार किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, कार मार्केट के ग्रोथ की स्पीड थोड़ी धीमी रहेगी और 2-4 फीसदी तक की बढ़ोतरी के ही अनुमान हैं। एसयूवी-एमपीवी सेगमेंट की गाड़ियों की बंपर सेल, नए लॉन्च, ब्याज दरों में कमी और सीएनजी वाहनों की ज्यादा बिक्री से बाजार को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही बेहतर मॉनसून और ब्याज दरों में कमी से ग्रामीण क्षेत्रों में भी मांग बढ़ने की उम्मीद है। ओईएम अपने पूंजीगत व्यय को आसानी से पूरा कर पाएंगे और उनकी बैलेंस शीट मजबूत रहेगी।क्रिसिल रेटिंग्स की रिपोर्ट बताती है कि पैसेंजर वीइकल इंडस्ट्री लगातार चौथी बार रेकॉर्ड स्तर पर पहुंचेगा। कोरोना महामारी के बाद वित्त वर्ष 2023 में 25 फीसदी की तेजी हुई थी। उसके बाद से बिक्री में थोड़ी कमी आई है, लेकिन फिर भी बाजार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
एसयूवी-एमपीवी की बिक्री बढ़ती रहेगीक्रिसिल रेटिंग्स के सीनियर डायरेक्टर अनुज सेठी का कहना है कि इस वित्त वर्ष में पैसेंजर वीइकल्स की वृद्धि दर 2-4 फीसदी तक रहेगी, लेकिन यूटिलिटी वीइकल्स की वृद्धि दर 10 फीसदी रहेगी। यूवी टोटल वॉल्यूम का 68-70 फीसदी तक योगदान देगा। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छे मॉनसून और ब्याज दरों में कमी से ग्रामीण इलाकों में स्थिति सुधरेगी। इससे एंट्री लेवल कारों की मांग बढ़ेगी। ओईएम यानी मूल उपकरण निर्माताओं की स्थिति काफी अच्छी है। उनके पास पर्याप्त पैसा है, जिससे वे अपने खर्चों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। इससे उनकी बैलेंस शीट मजबूत रहेगी और क्रेडिट प्रोफाइल स्थिर रहेगा।
सीएनजी कारों की बढ़ी डिमांडआपको बता दें कि पिछले वित्त वर्ष में कारों की बिक्री में घरेलू बाजार का योगदान 85 फीसदी था। सीएनजी से चलने वाले वाहनों की मांग बढ़ रही है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि सीएनजी गाड़ियां चलाने में सस्ती होती हैं और देश में 7000 से ज्यादा सीएनजी स्टेशन खुल गए हैं। उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष में सीएनजी वाहनों की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी।
You may also like
Crazxy Now Streaming on Prime Video: Cast, Storyline, and More About Sohum Shah's Thriller
वाघा-अटारी बॉर्डर से लौट रहे पाकिस्तानी, पहलगाम आतंकी हमले को बताया 'अमानवीय'
'लवली लोला' के पहले सीजन का समापन, गौहर खान और ईशा मालवीय हुईं भावुक
IPL 2025: सूर्यकुमार यादव के नाम दर्ज हुई ये उपलब्धि, कर डाला बड़ा कारनामा
हम सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क, उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाएगा : जितेंद्र सिंह