अब आप जानना चाह रहे होंगे कि आखिरकार भारतीय बाजार में लोगों को कौन-कौन सी कारें बीते 12 महीनों में पसंद आई तो आपको बता दें कि ग्राहक अब ज्यादा फीचर्स, स्टाइल और सेफ्टी की ओर रुख कर रहे हैं। मारुति सुजुकी ने एक बार फिर लिस्ट में दबदबा बनाए रखा है, वहीं टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी देसी कंपनियां भी ग्राहकों को खूब लुभा रही है। तो चलिए, बिना किसी देरी के आपको टॉप 10 कारों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने पिछले वित्त वर्ष में ग्राहकों के दिलों पर खास छाप छोड़ी।
1. मारुति सुजुकी वैगन आर: 1,98,451 यूनिट्स

मारुति सुजुकी वैगनआर बीते 4 साल से देश की नंबर 1 कार है। पिछले कुछ वर्षों की तरह इस साल भी मारुति सुजुकी वैगनआर ने टॉप स्थान हासिल किया और टाटा पंच को पछाड़ दिया। मारुति की इस बजट हैचबैक की 1,98,451 यूनिट बिकी। वैगनआर की शानदार माइलेज, किफायती दाम और लो मेंटेनेंस इसे मिडल क्लास फैमिली की पहली पसंद बनाती है।
2. टाटा पंच: 1,96,572 यूनिट्स
टाटा पंच बीते वित्त में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और इसे 1,96,572 ग्राहकों ने खरीदा। अपनी धांसू सेफ्टी और एसयूवी लुक से पंच ने बाजार में तहलका मचाया हुआ है। जिन लोगों को कम दाम में एसयूवी चाहिए, ने टाटा पंच खरीदना पसंद करते हैं।
3. हुंडई क्रेटा: 1,94,871 यूनिट्स

नई जेनरेशन की लॉन्चिंग के बाद हुंडई क्रेटा ने अपने बोल्ड लुक्स और प्रीमियम फीचर्स से एसयूवी लवर्स को दीवाना बना लिया है और इसी की वजह से बीते वित्त वर्ष क्रेटा की 1,94,871 यूनिट्स बिकी है। क्रेटा की शानदार रोड प्रजेंस और रिफाइन्ड इंजन परफॉर्मेंस ने इसे तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है।
4. मारुति सुजुकी अर्टिगा: 1,90,974 यूनिट्स
भारत में 7 सीटर कारों की बंपर बिक्री होती है और ग्राहकों को मारुति सुजुकी अर्टिगा सबसे ज्यादा पसंद आती है। अर्टिगा ने बीते वित्त वर्ष एमपीवी सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए रखा और इसकी करीब 1.91 लाख यूनिट्स बिकीं। अर्टिगा बड़ी फैमिली के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है, जिसमें अच्छी स्पेस और कंफर्ट के साथ ही धांसू माइलेज मिलती है।
5. मारुति सुजुकी ब्रेजा: 1,89,163 यूनिट्स

मारुति सुजुकी ब्रेजा बीते वित्त वर्ष भारत में 5वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कार रही और इसे 1.89 लाख से ज्यादा लोगों ने ग्राहकों ने खरीदा। ब्रेजा ने सब-कॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन किया। बोल्ड लुक, फ्रेश डिजाइन और बेहतरीन माइलेज ने इसे लाखों ग्राहकों की पहली पसंद बना दिया है।
6. मारुति सुजुकी स्विफ्ट: 1,79,641 यूनिट्स
मारुति सुजुकी स्विफ्ट लंबे समय से बजट प्रीमियम कार खरीदने वालों की फेवरेट कार है और बीते वित्त वर्ष भी इसे करीब 1.80 लाख लोगों ने खरीदा। इसका स्पोर्टी लुक, शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस और विश्वसनीयता ने इसे इस लिस्ट में छठा स्थान दिलाया है।
7. मारुति सुजुकी बलेनो: 1,67,161 यूनिट्स

मारुति सुजुकी बलेनो प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की क्वीन है। बीते 12 महीनों में बलेनो को 1.67 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा। अपनी स्टाइलिश डिजाइन और दमदार फीचर्स के कारण इस साल भी बलेनो टॉप 10 में बनी रही।
8. मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स: 1,66,216 यूनिट्स
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स इन दिनों कार लवर्स की फेवरेट बन गई और बीते वित्त वर्ष इसकी 1.66 लाख यूनिट से ज्यादा बिकी। फ्रॉन्क्स ने बहुत कम समय में ग्राहकों का दिल जीत लिया है। इसका एसयूवी-इंस्पायर्ड डिजाइन और टर्बो इंजन ऑप्शन इसे युवाओं के बीच पॉपुलर बनाता है।
9. मारुति सुजुकी डिजायर: 1,65,021 यूनिट्स
मारुति सुजुकी डिजायर टॉप 10 कारों में इकलौती सेडान है और इसकी बीते वित्त वर्ष 1.65 लाख यूनिट बिकी। डिजायर धांसू माइलेज, अच्छी सेफ्टी और कंफर्ट की वजह से लोगों को काफी पसंद आ रही है।
10. महिंद्रा स्कॉर्पियो: 1,64,842 यूनिट्स
स्कॉर्पियो की नई जनरेशन, खासकर स्कॉर्पियो-एन ने एसयूवी प्रेमियों को बीते साल काफी आकर्षित किया है। बीते 12 महीनों में इसकी करीब 1.69 लाख यूनिट बिकी है। इसकी दमदार परफॉर्मेंस, पावरफुल इंजन और ऑफ-रोड क्षमता ने इसे टॉप 10 की लिस्ट में रखा है।
You may also like
Panchayat है बस शुरुआत, ये 5 वेब सीरीज इतनी मजेदार हैं कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा, तीसरी वाली तो हंसा-हंसा के लोटपोट कर देगी!
जिन घर की महिलाओं में यह 4 गुण होते हैं वहां हमेशा लक्ष्मी वास करती है ⁃⁃
Chanakya Niti:- पत्नी को खुश रखने के लिए पुरुषों में होने चाहिए कुत्ते के ये 5 गुण. फिर महिला रहती है संतुष्ट ⁃⁃
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, निवेशकों में चिंता
सरकारी योजना: बेटियों के लिए 34 लाख रुपये का फंड कैसे प्राप्त करें