Next Story
Newszop

NEET 2025: नीट परीक्षा के दौरान चली गई थी बिजली, कोर्ट ने नीट यूजी रिजल्ट पर लगाई अंतरिम रोक

Send Push
MP HC Interim stay on NEET UG Result: देशभर के 21 लाख से ज्यादा नीट यूजी 2025 परीक्षार्थी रिजल्ट की आस में बैठे थे। लेकिन उनकी उम्मीदों को उस वक्त झटका लगा, जब मध्य प्रदेश हाईकोर्ट इंदौर बेंच ने नीट यूजी परीक्षा 2025 परिणाम पर अंतरिम रोक लगा दी। यह फैसला एक छात्रा की उस याचिका के बाद आया, जिसमें उसने परीक्षा के दौरान बिजली गुल होने से प्रदर्शन प्रभावित होने का आरोप लगाया था। अदालत ने अगली सुनवाई तक नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) रिजल्ट 3035 घोषित न करने का निर्देश दिया है। 4 मई को हुए थे नीट यूजी 2025 के पेपरमेडिसिन में बैचलर डिग्री कोर्सेस में एडमिशन के लिए यह परीक्षा 4 मई को आयोजित की गई थी। नीट यूजी 2025 पेपर के दौरान खराब मौसम के कारण इंदौर के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई थी। अदालत के निर्देश से देश के लगभग 21 लाख उम्मीदवारों पर असर पड़ सकता है। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में मांग की कि उसे परीक्षा में दोबारा बैठने का मौका दिया जाए। नीट यूजी परीक्षा 2025 के दौरान इंदौर में रहा बिजली संकटनीट यूजी परीक्षा 4 मई 2025 को आयोजित की गई थी, उसी दिन इंदौर में मौसम खराब होने के कारण कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। याचिकाकर्ता ने अदालत से अनुरोध किया कि उसे दोबारा परीक्षा देने का अवसर दिया जाए, क्योंकि परीक्षा केंद्र पर उचित व्यवस्था नहीं थी। इस पर सुनवाई करते हुए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) 2025 के परिणाम पर अंतरिम रोक लगा दी है। बिजली कटौती ने प्रभावित किया परीक्षा का माहौल: HCजस्टिस सुबोध अभ्यंकर ने याचिकाकर्ता को अंतरिम राहत देते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान बिजली गुल होने की वजह से छात्रा का प्रदर्शन प्रभावित हुआ और संबंधित अधिकारियों द्वारा परीक्षा के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध नहीं कराया गया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया, "अगली सुनवाई तक NEET-UG का परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा।" 30 जून को होगी अगली सुनवाई अदालत ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने यह भी जिक्र किया कि पिछली सुनवाई में निर्देश देने के बावजूद किसी भी पक्ष की ओर से कोई पेश नहीं हुआ। परीक्षा केंद्र पर जनरेटर की नहीं थी व्यवस्थापीटीआई से बातचीत में याचिकाकर्ता के वकील मृदुल भटनागर ने बताया कि इंदौर के कई परीक्षा केंद्रों में जनरेटर या वैकल्पिक बिजली आपूर्ति की व्यवस्था नहीं थी। जबकि, मौसम विभाग ने पहले ही तेज आंधी-तूफान की चेतावनी दी थी। उन्होंने बताया कि कई केंद्रों में परीक्षा मोमबत्ती की रोशनी में संपन्न कराई गई। 21 लाख परीक्षार्थियों पर होगा इसका असरइस अदालत के निर्देश का असर देशभर के लगभग 21 लाख नीट यूजी 2025 के परीक्षार्थियों पर पड़ सकता है। वकील के अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट यूजी परिणाम 2025 की घोषणा 14 जून को की जानी था, जो अब स्थगित हो सकता है।
Loving Newspoint? Download the app now