Next Story
Newszop

UP Board 10th 12th Passing Marks 2025: यूपी बोर्ड में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए? देख लें 10वीं 12वीं के पासिंग मार्क्स

Send Push
UP Board 10th 12th Passing Marks 2025: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए लाखों छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) संभावित रूप से अप्रैल में बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी करने की तैयारी में हैं। ऐसे में रिजल्ट से पहले यह जरूर जान लीजिए कि आपको यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कितने अंक चाहिए? जिससे रिजल्ट के टाइम अपना पास/फेल आसानी से चेक कर सकेंगे। यूपी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का वार्षिक रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी होगा। जिसे अभ्यर्थी अपने रोल नंबर के जरिए चेक कर सकेंगे। यहां पिछले वर्षों का हाई स्कूल और इंटर का पासिंग प्रतिशत भी बताया गया है। यूपी बोर्ड 12वीं के पासिंग मार्क्स उत्तर प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत लाने आवश्यक हैं। 100 अंको वाले विषयों में पास होने के लिए कम से कम 33 अंक चाहिए। वहीं अगर प्रैक्टिल वाला विषय है, जिसमें 70 अंक थ्योरी के और 30 अंक प्रैक्टिकल के होते हैं, तो उसमें विषय में पास होने के लिए छात्रों को 23 अंक लाने होंगे। इसी तरह 10वीं के पासिंग मार्क्स भी हैं। 10वीं कक्षा में भी प्रैक्टिकल एग्जाम होता है। ऐसे में प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों को मिलाकर आपको कुल 33 प्रतिशत नंबर लाने होंगे। इससे कम अंक लाने वाले विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में असफल घोषित किए जाएंगे। UP Board 10th 12th Result: पिछले वर्षों का पास प्रतिशत इन आंकड़ों की मदद से आप चेक कर सकते हैं, कि पिछले वर्षों में उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं में कितने प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं अब देखना होगा कि इस वर्ष का पासिंग प्रतिशत कितना रहेगा। रिजल्ट संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
Loving Newspoint? Download the app now