UPPSC Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यूपी प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया है। जिसके बाद प्रिसिंपल के पदों पर 24 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने भी शुरू हो गए हैं। योग्य अभ्यर्थी UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अंतिम तिथि 26 मई 2025 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान भी इसी दिन तक भरा जा सकेगा। वहीं 2 जून 2025 तक फॉर्म में सुधार करने का विकल्प मौजूद होगा। UPPSC Principal Vacancy 2025: पद की डिटेल्सउत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य सरकारी नौकरी वैकेंसी की कैटेगिरी वाइज डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से नीचे टेबल से देख सकते हैं। Govt Principal Eligibility: योग्यता इस सरकारी नौकरी भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास प्राविधिक शिक्षा/शोध/उद्योग में उपाधि या डिप्लोमा स्तर पर अध्यापन में न्यूनतम 16 वर्षों के अनुभव के साथ पीएचडी और स्नातक या स्तनातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। पीएचडी अनुभव और विभागाध्यक्ष के स्तर पर 05 साल का अनुभव होना जरूरी है। योग्यता संबंधित अन्य जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से देख सकते हैं। डाउनलोड करें- UPPSC Principal Recruitment 2025 Notification PDF UP Govt Jobs 2025: एज लिमिट
- आयुसीमा- 1 जुलाई 2025 को उम्मीदवरों की न्यूनतम उम्र 35 वर्ष की आयुसीमा पूरी होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र 50 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थियों का जन्म 02 जुलाई 1975 से पहले और 01 जुलाई 1990 के बाद का नहीं होना चाहिए।
- सैलरी- इस पद पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-13 के मुताबिक ₹1,31,400 - ₹2,04,700 तक प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
- चयन प्रक्रिया- चयन परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा।
- आवेदन शुल्क- अनारक्षित/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को 65 रुपये और दिव्यांगजन को 25 का शुल्क देना होगा।
- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- ALL NOTIFICATIONS/ADVERTISEMENTS पर क्लिक करें।
- User Instructions को ध्यान से पढ़ें।
- Apply पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
- O.T.R. नंबर का उपयोग करके या नया O.T.R. बनाकर आवेदन करें।
- आवेदन पत्र में सभी आवश्यक जानकारी भरें।
- ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें और सुरक्षित रखें।
You may also like
उड़ान भरने के लिए तैयार विमान में बम की धमकी से हड़कम्प, तलाशी में कुछ नहीं मिला तो भरी उड़ान
शहीद परिवारों को दस दस करोड़ की मदद की जाए : अखिलेश यादव
ऑन ड्यूटी टीटीई ने घर से भागे नाबालिग को किया सुपुर्द
पहलगाम घटना पर पोस्ट: कछार पुलिस ने अधिवक्ता को किया गिरफ्तार
प्रथम बटालियन एनडीआरएफ की 18 टीमों का मोबिलाइजेशन अभ्यास सम्पन्न