Next Story
Newszop

IIT Fees: आईआईटी में पढ़ाई करने में कितना खर्चा आता है? जान लें बीटेक कोर्स की फीस

Send Push
IIT Fees per Semester in Hindi: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान / इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों द्वारा सबसे अधिक पूछा जाने वाला सवाल BTech सहित कई सिलेबस के लिए ली जाने वाली IIT फीस है। आईआईटी 4 साल की फीस कितनी होती है? आईआईटी में पढ़ाई करने में कितना खर्चा आता है? गरीब छात्रों के लिए आईआईटी की फीस कितनी होती है? आईआईटी में बीटेक की फीस कितनी है? अक्सर छात्रों और अभिभावकों के मन में इस तरह के सवाल उठते हैं, ऐसे ही सवालों के जवाब आज हम आपके लिए लेकर आए हैं?



जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी हो जाने के भारत के सभी IIT फीस संरचना संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) द्वारा जारी की जाएगी। IIT परिषद की सिफारिशों के आधार पर समय-समय पर शुल्क संरचना को संशोधित किया जाता है। IIT फीस घटकों, श्रेणी-वार लाभ, IIT स्कॉलरशिप और प्रवेश मानदंडों पर आधारित होती है।



हर IIT के लिए कुल शुल्क में मेस शुल्क, होटल फीस जैसी चीजें भी शामिल होती हैं। हालांकि ये घटक अलग-अलग IIT कॉलेजों में अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन कुछ सामान्य में शामिल हैं। नीचे कुछ मशहूर आईआईटी के बी.टेक कोर्स की ट्यूशन फीस का डिटेल दिया गया है।



1. IIT बॉम्बे की B. Tech. फीस कितनी है? (सामान्य श्रेणी के लिए)

2. IIT दिल्ली की फीस कितनी है? (प्रति सेमेस्टर)

3. IIT कानपुर में B.Tech. की फीस (प्रति सेमेस्टर)



4. IIT खड़गपुर में B.Tech. की प्रति सेमेस्टर फीस:
बता दें कि बीते साल सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए पूरे कोर्स के लिए IIT फीस 8-10 लाख रुपये के बीच है। पिछले छह सालों में IIT में BTech की पढ़ाई करने की योजना बना रहे सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए IIT फीस तीन गुना बढ़कर 50,000 रुपये सालाना से 3 लाख रुपये सालाना हो गई थी। हालांकि, अन्य पाठ्यक्रमों की फीस में लगभग कोई बदलाव नहीं किया गया था।
Loving Newspoint? Download the app now