बचपन से कभी मुश्किल नहीं लगी मैथ्स

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हिमांशु गौरव सिंह ने बचपन में ही IIT में पढ़ने का सपना देखा था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा अपने होम टाउन के एक प्राइवेट स्कूल से पूरी की। हिमांशु को बचपन से ही गणित में बेहद दिलचस्पी थी। उन्हें यह विषय कभी मुश्किल नहीं लगा। बल्कि, उन्हें कठिन सवालों को भी मजे से हल कर देते थे।
JEE मेन और एडवांस्ड में रैंक
जेईई मेन 2019 में हिमांशु ने 100 परसेंटाइल हासिल करके 14वीं रैंक हासिल की थी और JEE एडवांस्ड में तो वो उससे भी आगे निकल गए। वह टॉप 2 स्टूडेंट्स के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। अब हिमांशु अमेरिका में आज के समय की सबसे चर्चित पढ़ाई कर रहे हैं, जिसकी चर्चा आज के समय हर इंडस्ट्री में हो रही है।
IIT दिल्ली के बाद हिमांशु का सफर
लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार हिमांशु ने साल 2021 में NK सिक्योरिटीज रिसर्च में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्न के तौर पर काम किया था। इसके अलावा, उन्होंने टॉवर रिसर्च कैपिटल में क्वांटिटेटिव ट्रेडिंग इंटर्न के तौर पर भी काम किया।
पैरेंट्स का सपोर्ट और गेम्स का रोल
एक रिपोर्ट के अनुसार, हिमांशु के पिता लव कुश सिंह, एक सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान में शिक्षक हैं। उनकी माता रूपा सिंह एक गृहिणी हैं। दोनों इस बात को पक्का किया कि हिमांशु का ध्यान किसी भी वजह से पढ़ाई से डिस्टर्ब ना हो।
ऐसे में हिमांशु गौरव सिंह के साथ उनके माता-पिता की भी उनकी सफलता में उतनी ही बड़ी भूमिका रही है। पढ़ाई के अलावा, हिमांशु को बैडमिंटन खेलने का भी बड़ा शौक है। इससे उन्हें मानसिक रूप से तरोताजा रहने में लगातार मदद मिलती है।
अब क्या कर रहे हिमांशु गौरव सिंह?

साल 2023 में, हिमांशु ने अपनी पढ़ाई में एक बड़ा कदम उठाया। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले में PhD प्रोग्राम में एडमिशन लिया। वह अभी बर्कले AI रिसर्च में दूसरे साल के छात्र हैं। वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एडवांस रिसर्च पर काम कर रहे हैं।
बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसी इंसानों की बनाई कृत्रिम बुद्धिमत्ता है जो मशीनों में इंसानों जैसी सोचने और सीखने की क्षमता विकसित करने पर कोशिश करती है।
You may also like
Chanakya Niti: दुश्मन से हमेशा जीतना है तो चाणक्य के इन 4 बातों का रखें ध्यान.. फिर कोई नहीं हरा पाएगा ⁃⁃
क से कबूतर, ख से खबूतर, ग से गबूतर.. परीक्षा में बच्चे ने लगाया एक्स्ट्रा दिमाग, लोटपोट हुए सभी ⁃⁃
फांसी देने से पहले जल्लाद कैदी के कान में कहता है एक बात, क्या आप जानते हैं इसका राज़ ? ⁃⁃
अगर आप अपने दिमाग को कमजोर होने से बचाना चाहते है तो इन बातों का अवश्य रखें ध्यान ⁃⁃
सूर्यास्त के समय अपनाने योग्य 4 सरल उपाय