Next Story
Newszop

Sikandar Worldwide Day 8: मरा हुआ हाथी भी सवा लाख का... सलमान की 'सिकंदर' वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से रत्तीभर दूर!

Send Push
एक पुरानी कहावत है 'मरा हुआ हाथी भी सवा लाख का होता है।' कुछ ऐसा ही सलमान खान और रश्मिका मंदाना की ईद रिलीज 'सिकंदर' के साथ है। यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर धूम मचाने में नाकाम रही है। बीते 8 दिनों से यह सिर्फ भाईजान के फैंस और सिंगल स्‍क्रीन थ‍िएटर्स भरोसे है, क्‍योंकि मल्‍टीप्‍लेक्‍स के दर्शकों ने फिल्‍म को खारिज कर दिया है। शोज खाली जा रहे हैं। यहां तक कि देशभर में 30 मार्च को जहां इस फिल्‍म को 8000 शोज के साथ रिलीज किया गया था, वो अब घटकर 4406 तक पहुंच गए हैं। लेकिन इन सब के बीच सलमान खान का स्‍टारडम है, जिसके बूते यह देश में जहां 8 दिनों में 100 करोड़ के पार पहुंच गई है, वहीं वर्ल्‍डवाइड कमाई भी 200 करोड़ की दहलीज पर है।एआर मुरुगादॉस के डायरेक्‍शन में बनी एक्‍शन-ड्रामा 'सिकंदर' बीते पांच दिनों से देश में सिंगल डिजिट में कमाई कर रही है। यकीनन ईद के मौके पर सलमान खान की किसी फिल्‍म से ऐसी उम्‍मीद नहीं की जा सकती। लेकिन सलमान के स्‍टारपावर का ही जोर है, तमाम बुराइयों और भरदम ट्रोलिंग के बावजूद इस फिल्‍म ने 8 दिनों में देश में 102.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। जबकि मेकर्स के मुताबिक, वर्ल्‍डवाइड कमाई 197 करोड़ के पार पहुंच गई है। 'सिकंदर' ने 8 दिनों में 'छावा' को दी धोबी पछाड़ 'सिकंदर' का प्रोडक्‍शन बजट 200 करोड़ रुपये बताया जाता है। देश में जहां यह 8 दिनों फिल्‍म 102.25 करोड़ रुपये कमा पाई है, वहीं विदेशों में इसकी रफ्तार विक्‍की कौशल की 'छावा' से कहीं अध‍िक है। संभाजी महाराज के जीवन पर बनी 'छावा' ने 8 दिनों में विदेशों में 48 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया था। जबकि 'सिकंदर' ने मेकर्स के मुताबिक, विदेशों में 54.65 करोड़ रुपये और Sacnilk के मुताबिक, 48.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनस किया है। 'सिकंदर' वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन डे 8मेकर्स ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक, 'सिकंदर' का वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन 8 दिनों में 197.45 करोड़ रुपये है। इसमें 8वें दिन देश में 7.11 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई हुई है, जबकि विदेशों में 2.50 करोड़ रुपये की। हालांकि, 'सैकनिल्‍क' के मुताबिक, फिल्‍म का वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन 170 करोड़ रुपये है। image 'सिकंदर' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 8रविवार को वीकेंड पर 'सिकंदर' को देश में थोड़ी बढ़त जरूर मिली है। देश में इसने 4.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। एक दिन पहले शनिवार को 4 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। रविवार को छुट्टी के कारण 'सिकंदर' के शोज में 13% सीटों पर दर्शक भी नजर आए, पिछले दिनों के मुकाबले अध‍िक हैं। लाइफटाइम कितनी कमाई कर सकती है 'सिकंदर'इसमें कोई दोराय नहीं है कि 'सिकंदर' बीते 15 साल में सलमान खान की सबसे कमजोर ईद रिलीज फिल्‍मों में से है। हालांकि, यह भी दिलचस्‍प है कि 2010 में 'दबंग' से लेकर अब एक्‍टर की लगातार 18 फिल्‍में 100 करोड़ क्‍लब का हिस्‍सा बनी हैं, जो अपने आप में रिकॉर्ड है। 'सिकंदर' जिस रफ्तार से बढ़ रही है, यह देश में लाइफटाइम 150-160 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन करती हुई नजर आ रही है। जबकि वर्ल्‍डवाइड यह 300 करोड़ तक पहुंच सकती है। सनी देओल की 'जाट' बिगाड़ेगी 'सिकंदर' का गण‍ित'सिकंदर' की एक बड़ी चिंता है सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्‍म 'जाट', जो 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्‍म के ट्रेलर को जबरदस्‍त रेस्‍पॉन्‍स मिला है। ऐसे में गुरुवार से सिकंदर के शोज की संख्‍या का और भी कम होना तय है। इस वक्‍त सलमान खान की फिल्‍म के लिए देश में 4406 शोज चलाए जा रहे हैं। रविवार को फिल्‍म के शोज में सबसे अध‍िक भीड़ चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में दिखी है। 'जाट' भी मास ऑडियंस वाली फिल्‍म है, इसलिए इसका जोर भी सिंगल स्‍क्रीन थ‍िएटर्स पर ज्‍यादा होगा। 'सिकंदर' की कास्‍टबहरहाल, नाडियाडवाला एंड ग्रैंडसन्स और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी 'सिकंदर' के पास अभी तीन दिन खुलकर कमाई का मौका है। देखना दिलचस्‍प होगा कि सलमान खान, रश्मिका मंदाना, सत्‍यराज, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्‍बर और अंजिनी धवन स्‍टारर यह फिल्‍म कमाई के किस मुकाम तक पहुंचती है।
Loving Newspoint? Download the app now