इस पॉडकास्ट में फोबे ने नेपो किड के प्रेशन और खुद अपनी पहचान बनाने को लेकर बात की। जहां अपनी वेबसाइट लॉन्च को लेकर वह सुर्खियों में आ गईं, तो उनका स्टाइलिश रूप भी सबका ध्यान खींच ले गया। हसीना 22 साल की उम्र में ही काफी स्टाइलिश हैं। जिसका सबूत उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर साफ देखने को मिलता है। यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @phoebegates)
गाउन में दिखाईं सिजलिंग अदाएं
फोबे यहां ब्राउन कलर के कटआउट गाउन में नजर आ रही हैं। जिसकी नेकलाइन को फ्रंट से प्लीटेड डिजाइन के साथ डीप रखा, तो बैक पर डीप वी रखा है। जिसमें दिया गया क्लिप डिजाइन ग्लैम कोशेंट को बढ़ा गया। वहीं, बॉडी फिटेड स्कर्ट पोर्शन को दी गई फ्लेयर्स ने उनके बॉडी कर्व्स को ब्यूटीफुल तरीके से कॉम्प्लिमेंट किया और उनकी सिजलिंग अदाएं देखते ही बनी।
मिनी स्कर्ट वाला अंदाज है कातिलाना
फोबे का ये लुक बेहद कातिलाना है, जहां उन्होंने बेज और ब्राउन शेड वाली मिनी स्कर्ट पहनी और साथ में वाइट कार्डिगन स्टाइल टॉप वियर किया। जिसके बॉर्डर को बेज टच दिया और हसीना ने इसका सिर्फ एक बटन लगाकर अपना ग्लैमरस रूप दिखाया। जहां ग्लॉसी लिप्स और खुले बालों में किलर अंदाज में पोज देते हुए वह कमाल लगीं।
यहां लगाया ग्लैमर का तड़का

हसीना यहां ब्लैक ब्यूटी लुक में नजर आ रही हैं। जहां उन्होंने ऑफ शोल्डर कटआउट ड्रेस पहनी। गाउन के अपर पोर्शन को प्लंजिंग नेकलाइन के साथ ब्रालेट स्टाइल लुक दिया, तो मिडरिफ एरिया पर दिया कट ग्लैमर का तड़का लगा गया। जहां स्लीक बन बनाए हसीना गोल्डन जूलरी पहनकर कयामत ढा गईं।
यहां दिखाया शानदार अंदाज
फोबे का ये लुक ऑफिस के साथ ही पार्टी वाइब्स दे रहा है। उन्होंने पराडा की शर्ट पहनी। जिसके टर्टल नेक स्टाइल कॉलर हैं, तो साथ में ग्रे स्वेटर पेयर किया। जिसके साथ मिनी लेदर स्कर्ट और स्टॉकिंग्स पेयर करके उन्होंने लुक पूरा किया। वहीं, कभी हाथ में बैग पकड़, तो कभी बैठकर उन्होंने सिजलिंग अंदाज में फोटोशूट भी कराया।
अब यहां तो क्या ही कहने
फोबे हर तरह के कपड़ों में अपनी अदाओं का जलवा बिखेर जाती हैं, तो बीच पर बिकिनी में उनके हॉटनेस से भरपूर लुक के क्या ही कहने। एक ओर वह वाइट बिकिनी में नजर आ रही हैं, दूसरी तरफ ब्लैक बिकिनी पर कलरफुल सर्कल से पोल्का डॉट स्टाइल लुक दिया। जहां दोनों ही लुक्स में वह काफी ग्लैमरस दिखीं।
You may also like
Chanakya Niti: दुश्मन से हमेशा जीतना है तो चाणक्य के इन 4 बातों का रखें ध्यान.. फिर कोई नहीं हरा पाएगा ⁃⁃
क से कबूतर, ख से खबूतर, ग से गबूतर.. परीक्षा में बच्चे ने लगाया एक्स्ट्रा दिमाग, लोटपोट हुए सभी ⁃⁃
फांसी देने से पहले जल्लाद कैदी के कान में कहता है एक बात, क्या आप जानते हैं इसका राज़ ? ⁃⁃
अगर आप अपने दिमाग को कमजोर होने से बचाना चाहते है तो इन बातों का अवश्य रखें ध्यान ⁃⁃
सूर्यास्त के समय अपनाने योग्य 4 सरल उपाय