Next Story
Newszop

मंदिर के सामने बैठकर शख्स ने महिला के साथ की ऐसी घिनौनी हरकत, फोन में कैद हुई अंकल की शर्मनाक करतूत

Send Push
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अक्सर ये सलाह दी जाती है कि वे देर रात घर से बाहर न निकलें, लेकिन उन दरिंदों का क्या, जो दिन के उजाले में भी महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बना लेते हैं।

एक ओर जहां हम बड़े-बुजुर्गों को अपना गार्जियन मानकर उनका आदर करते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसी घटिया हरकतें करते हैं, जिससे इंसानियत पर भरोसा करना मुश्किल हो जाता है। हाल ही में राजस्थान के माउंट आबू के दिलवाड़ा मंदिर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को तार-तार कर दिया है।
बुजुर्ग ने खींची लड़की के टांगों की तस्वीर image

राजस्थान के माउंट आबू के दिलवाड़ा मंदिर में एक बुजुर्ग आदमी को एक महिला की टांगों की तस्वीरें खींचते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। महिला ने जब इस शख्स को ये हरकत करते देखा, तो वो तुरंत उसके पास गई और उसका फोन चेक किया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @anurag111407 नाम के यूजर ने पोस्ट किया, जिसमें उसने अपनी दोस्त के साथ हुई इस हरकत को रिकॉर्ड करके पोस्ट किया और मामले की जानकारी दी। वीडियो में महिला उस बुजुर्ग आदमी से सवाल करती है कि उसने बिना अनुमति के उसकी तस्वीर क्यों ली।

शुरुआत में वो व्यक्ति किसी भी गलत काम से इंकार करता है, लेकिन जब महिला उसे फोन की गैलरी दिखाने को कहती है, तो उसमें साफ-साफ लड़की की टांगों की तस्वीर दिखाई देती है।


देखें वायरल वीडियो​जब महिला ने शख्स से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो वो बस जवाब देता है, ‘कुछ नहीं किया, लो डिलीट कर दिया।’ वीडियो शेयर करने वाले अनुराग ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी दोस्त माउंट आबू के दिलवाड़ा जैन मंदिर में अपने माता-पिता का इंतजार कर रही थी, जब एक बूढ़ा आदमी उसे घूरने लगा और बिना उसकी अनुमति के उसकी टांगों की तस्वीरें खींच ली।’
​यूजर ने आगे लिखा, ‘जब मेरी दोस्त ने उसे गैलरी दिखाने को कहा, तो उसने तस्वीरें डिलीट कर दीं, लेकिन वहां बैठा कोई भी व्यक्ति मदद के लिए आगे नहीं आया। ये घटना एक पब्लिक और धार्मिक स्थान पर दिन के उजाले में हुई, फिर भी महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का कोई पालन नहीं हुआ।’
इंटरनेट पर फूटा लोगों का गुस्सा image

इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कई यूजर्स ने अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की मांग की।

एक यूजर ने लिखा, ‘मैं पुलिस से अनुरोध करता हूं कि इस पर तुरंत कार्रवाई की जाए।’ वहीं दूसरे ने कहा, ये किसी का पति, किसी का भाई, शायद किसी का पिता है। ये बहुत ही घिनौना है कि वो इतने बड़े होने के बावजूद महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार करता है।’

Loving Newspoint? Download the app now