वायरल CCTV फुटेज देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। क्योंकि कोई भी व्यक्ति खुद के इस हालत में फंसने की कल्पना भी नहीं कर सकता है। इस Reel को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोगों का कहना मॉर्डन इलाकों में सांड की आवाजाही पर रोक लगाने की बात कर रहे हैं। वहीं ज्यादातर लोग उस मां की बहादुरी को सलाम करते भी नहीं थक रहे हैं।
सांड से लड़ी मां…

CCTV फुटेज की शुरुआत में महिला अपने बच्चे के साथ जा रही होती है, इतने में सांड उस पर अपने सींग से वार करना शुरू कर देता है। सांड को अटैक करता देख महिला अपने बच्चे को तुरंत छिपाने में लग जाती है, लेकिन बेकाबू हो चुका सांड महिला पर लगातार वार करता रहता है। लेकिन इस दौरान बच्चे को बचाने के चक्कर में सांड महिला को हवा में उठाकर पटक देता है और वह जमीन में गिर जाती है।
शुक्र है भगवान कि ऐसा होता है कि आसपास मौजूद लोग दौड़ते हुए आते हैं और डंडे मारकर सांड को वहां से भगा देते हैं। जिसके साथ ही करीब 21 सेकंड की यह क्लिप खत्म हो जाती है और अब यूजर्स भी इस क्लिप को देखकर चौंक रहे हैं। लेकिन हर कोई मां की तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है।
मां तो मां होती है…
ऐसे ही थोड़ी मां को योद्धा…
मां सबसे बड़ा योद्धा होती है! इस वायरल CCTV फुटेज को देखने के बाद यूजर्स के मन में यही बात आ रही है कि मां से बड़ा योद्धा कोई नहीं होता है। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- इसलिए मां को योद्धा बोलते हैं। उसका मुकाबला दुनियां की कोइ ताकत नहीं कर सकती अपने बच्चों के लिए वह यमराज से भी लड़ सकती है। कमेंट सेक्शन में हर कोई मां के साहस की तारीफ करता नजर आ रहा है।
You may also like
दैनिक राशिफल 13 मई : माँ लक्ष्मी की जमकर बरसेगी कृपा, आने वाले 21 दिनों में बनने लगेंगे सभी बिगड़े काम
इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में यह धाकड़ तेज गेंदबाज कर सकता है अपना टेस्ट डेब्यू
भारती एयरटेल की चौथी तिमाही में PAT 77% बढ़ा, 16 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड घोषित
सेब की वैक्स कोटिंग: जानें कैसे पहचानें और इससे बचें
रात में दही खाने के फायदे और नुकसान: जानें कब और कैसे करें सेवन