नई दिल्ली: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स का मैच होने वाला है। यह मैच शाम 07:00 बजे से होगा। इसे देखते हुए स्टेडियम के आसपास शाम 05:30 बजे से रात 12:00 बजे तक ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे। मैच के कारण बहादुर शाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग और आसफ अली रोड जैसे प्रमुख मार्ग प्रभावित रहेंगे। इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को मैच के दौरान इस मार्ग से बचने की सलाह दी है। इसके अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट को इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। कहां रहेगा ट्रैफिक प्रतिबंध/डायवर्जन?अडिशनल कमिश्नर (ट्रैफिक) सत्यवीर कटारा ने बताया कि आईपीएस मैच के कारण बुधवार को बहादुर शाह जफर मार्ग और जेएलएन मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। दरियागंज से बहादुर शाह जफर मार्ग तक और गुरु नानक मार्ग से आसफ अली रोड पर ट्रैफिक पर प्रतिबंध रहेगा। शाम 5:30 बजे से रात 12:00 बजे तक इस मार्ग से बचने की सलाह दी गई है। प्रभावित रूट्स
- जेएलएन मार्ग-राजघाट से दिल्ली गेट होते हुए कमला मार्केट (दोनों तरफ)
- आसफ अली रोड-तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक
- बहादुर शाह जफर मार्ग-दिल्ली गेट से राम चरण अग्रवाल चौक तक (दोनों तरफ)
You may also like
दांतो के बीच का गैप कहता है बहुत कुछ?? जान लीजिये ये 8 बातें जो आपको जानना है बहुत जरुरी ..! ⤙
Elden Ring Surpasses 30 Million Copies Sold Ahead of Nightreign Spinoff
हार्वर्ड के जीनियस टेड काजिंस्की: बमबारी से अमेरिका में दहशत फैलाने की कहानी
हस्तरेखा : यूं ही नहीं होते नाखूनों पर पड़ने वाले धब्बे, ये होते हैं शुभ-अशुभ के संकेत‹ ⤙
सूर्यकुमार, श्रेयस, रहाणे सहित आठ भारतीय सितारे टी20 मुंबई लीग के आइकन खिलाड़ी घोषित