रश्मि खत्री, देहरादून: उत्तराखंड के सभी जिलों में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के साथ झोंकेदार हवाएं चलने और ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून सहित पूरे प्रदेश में ओलावृष्टि के साथ हल्की से माध्यम बारिश हो सकती है। वही इसदौरान 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है। देहरादून में बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। शुक्रवार को देहरादून में सुबह से धूप खिली रही। जिससे पारे में इजाफा हुआ और गर्मी ने भी परेशान करके रखा। हालांकि दोपहर के बाद बादल मंडराने लगे लेकिन उमस भी बनी रही। देहरादून का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया। पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि हो सकती है। इसके साथ ही 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखंड राज्य आपदा प्राधिकरण ने सभी जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। वहीं प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है। उत्तराखंड में इस बार मानसून समय पर आने की उम्मीद है। जून से सितंबर महीने तक सामान्य से अच्छी बारिश होगी। मानसून में अच्छी बारिश से पानी के स्रोतों की कमी पूरी हो जाएगी और यह फसलों के लिए भी बेहतर होगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार फिलहाल अलनीनो की संभावना नहीं बन रही है लेकिन अप्रैल माह के अंत से मई तक हीट वेव देखने को मिल सकती है। मानसून का समय आमतौर पर 1 जून रहता है जो केरल के रास्ते जाकर अन्य राज्य तक पहुंचता है। उत्तराखंड में मानसून 15 जून के बाद आता है। पिछली बार मानसून 28 जून के बाद आया था लेकिन इस बार 22 से 25 जून के बीच मानसून के पहुंचने की उम्मीद है। इस बार सामान्य से ज्यादा लगभग 110 प्रतिशत बारिश होने की उम्मीद है। अप्रैल माह के अंत से मई तक भीषण गर्मी रहेगी। यह गर्मी इस बार पिछले साल से ज्यादा रहेगी। वहीं, अगले तीन दिन बिजली चमकने के साथ तेज गर्जन और बारिश होने की संभावना है। 22 अप्रैल से मौसम साफ रहने और अचानक गर्मी बढ़ सकती है।
You may also like
दलित बच्ची की चीख न सुनाई पड़े, इसलिए मुँह में कपड़ा ठूँस देता था फैजल, दाँतों से…..लडकियों के साथ ऐसा वहशीपना… कलेजा चीर देता है ⑅
कोचिंग सेंटर में प्यार फिर लिवइन में लिये मजे.. अब फ्रिज में खत्म हो गई कहानी ⑅
Samsung Galaxy M35 5G पर ₹3000 की भारी छूट, 8GB RAM और 50MP कैमरा का धमाका ऑफर
एक तिहाई डिजिटल भुगतान क्रेडिट कार्ड और EMI के जरिए हो रहे हैं, यहां UPI का दबदबा
राजौरी के कालाकोट में भारी आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से संपत्ति को नुकसान