नई दिल्ली: केरल के तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पिछले महीने से खड़ा ब्रिटिश F-35B लड़ाकू विमान वापस उड़ान भरने के लिए तैयार है। अमेरिकी और ब्रिटिश इंजीनियरों की एक टीम ने ने विमान को ठीक कर दिया है। विमान मंगलवार को ब्रिटेन के लिए उड़ान भर सकता है।
पांचवीं पीढ़ी के इस विमान में आई खराबी को ब्रिटेन और अमेरिका के इंजीनियरों की टीम ने ठीक कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, ब्रिटिश रॉयल नेवी और लॉकहीड मार्टिन के इंजीनियरों की टीम ने विमान की जांच की। जांच के बाद यूके से उड़ान भरने की अनुमति मिल गई है। यह फाइटर जेट एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स में वापस जाएगा या यूके के लिए उड़ान भरेगा। यह अभी तय नहीं हो पाया है। इंजीनियरों की टीम सोमवार शाम को यूके वापस जा सकती है। हालांकि अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यूके की टीम ने की विमान की मरम्मत
भारतीय वायुसेना ने ईंधन भरने सहित सभी आवश्यक सहायता प्रदान की। UK रॉयल एयर फोर्स की एक तकनीकी टीम ने विमान की मरम्मत की। पांचवीं पीढ़ी का यह विमान कई दिनों तक हवाई अड्डे पर खड़ा रहा। बाद में इसे एयर इंडिया के हैंगर में ले जाया गया, जहां यूके की एक टीम ने इसकी मरम्मत की।
14 जून को कराी गई थी इमरजेंसी लैंडिंग
14 जून को पांचवीं पीढ़ी के इस सबसे घातक ब्रिटिश फाइटर जेट F-35B में कुछ खराबी आने के बाद उसे केरल में 14 जून को आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। भारतीय वायुसेना ने ईंधन भरने सहित सभी आवश्यक सहायता प्रदान की। यूके रॉयल एयर फोर्स की एक तकनीकी टीम ने विमान की मरम्मत की। 5वीं पीढ़ी का यह विमान कई दिनों तक हवाई अड्डे पर खड़ा रहा। बाद में इसे एयर इंडिया के हैंगर में ले जाया गया, जहां यूके की एक टीम ने इसकी मरम्मत की।
सोशल मीडिया पर खूब बनाया गया मजाक
जेट के हाइड्रोलिक सिस्टम में आई खराबी को ठीक करने में विदेशी इंजीनियरों की टीम को एक महीने से भी अधिक का समय लग गया। विमान के रुकने को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हुई और लोगों ने इस फाइटर जेट का खूब मजाक बनाया। केरल के पर्यटन विभाग ने भी मजाक में इसे अपने विज्ञापन में शामिल किया।
बता दें F-35B पांचवीं पीढ़ी का एक आधुनिक फाइटर जेट है। इसे लॉकहीड मार्टिन ने बनाया है। यह कम दूरी में उड़ान भरने और सीधे उतरने में सक्षम है।
पांचवीं पीढ़ी के इस विमान में आई खराबी को ब्रिटेन और अमेरिका के इंजीनियरों की टीम ने ठीक कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, ब्रिटिश रॉयल नेवी और लॉकहीड मार्टिन के इंजीनियरों की टीम ने विमान की जांच की। जांच के बाद यूके से उड़ान भरने की अनुमति मिल गई है। यह फाइटर जेट एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स में वापस जाएगा या यूके के लिए उड़ान भरेगा। यह अभी तय नहीं हो पाया है। इंजीनियरों की टीम सोमवार शाम को यूके वापस जा सकती है। हालांकि अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यूके की टीम ने की विमान की मरम्मत
भारतीय वायुसेना ने ईंधन भरने सहित सभी आवश्यक सहायता प्रदान की। UK रॉयल एयर फोर्स की एक तकनीकी टीम ने विमान की मरम्मत की। पांचवीं पीढ़ी का यह विमान कई दिनों तक हवाई अड्डे पर खड़ा रहा। बाद में इसे एयर इंडिया के हैंगर में ले जाया गया, जहां यूके की एक टीम ने इसकी मरम्मत की।
14 जून को कराी गई थी इमरजेंसी लैंडिंग
14 जून को पांचवीं पीढ़ी के इस सबसे घातक ब्रिटिश फाइटर जेट F-35B में कुछ खराबी आने के बाद उसे केरल में 14 जून को आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। भारतीय वायुसेना ने ईंधन भरने सहित सभी आवश्यक सहायता प्रदान की। यूके रॉयल एयर फोर्स की एक तकनीकी टीम ने विमान की मरम्मत की। 5वीं पीढ़ी का यह विमान कई दिनों तक हवाई अड्डे पर खड़ा रहा। बाद में इसे एयर इंडिया के हैंगर में ले जाया गया, जहां यूके की एक टीम ने इसकी मरम्मत की।
सोशल मीडिया पर खूब बनाया गया मजाक
जेट के हाइड्रोलिक सिस्टम में आई खराबी को ठीक करने में विदेशी इंजीनियरों की टीम को एक महीने से भी अधिक का समय लग गया। विमान के रुकने को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हुई और लोगों ने इस फाइटर जेट का खूब मजाक बनाया। केरल के पर्यटन विभाग ने भी मजाक में इसे अपने विज्ञापन में शामिल किया।
बता दें F-35B पांचवीं पीढ़ी का एक आधुनिक फाइटर जेट है। इसे लॉकहीड मार्टिन ने बनाया है। यह कम दूरी में उड़ान भरने और सीधे उतरने में सक्षम है।
You may also like
झारखंड : गोड्डा में 50 बेड के अस्पताल का उद्घाटन, मंत्री ने कहा – सपना पूरा हुआ
संसद में हर तरफ धनखड़ की चर्चा... लेकिन जयराम रमेश को आलाकमान से किस बात की मिली नसीहत?
Indore News: महू के जनजातीय छात्रावास में जहरीला खाना! 20 से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 8 की हालत गंभीर
199 शतक ठोकने वाले बल्लेबाजों से सावधान! मैनचेस्टर में टीम इंडिया को इंग्लैंड के '10 के दम' से रहना होगा सतर्
'पुत्र मोह में धृतराष्ट बने बैठे हैं', भूपेश बघेल पर जमकर बरसे डेप्युटी सीएम, कहा- जनता ने आर्थिक नाकेबंदी को नकारा