नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस लिस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि आतंकी हमले में मारे गए लोगों की यही फाइनल सूची है। पोस्ट में कहा जा रहा है कि कुल 26 मृतकों में से 15 लोग मुस्लिम हैं, जो आतंकवादियों की गोली का शिकार हुए। इसके साथ ही उस दावे पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि आतंकियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर गोली मारी।सजग टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही इस लिस्ट और इसके साथ किए जा रहे दावे की पड़ताल की। जांच में पाया गया कि यह सूची पूरी तरह से फर्जी है। सोशल मीडिया पर क्या है दावा?लिस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर शेयर करते हुए मुहम्मद अताउल्लाह समी नाम के एक्स हैंडल से लिखा गया है, 'पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए, जिसमें ज्यादातर मुस्लिम हैं। 15 मुस्लिम हैं, लेकिन मीडिया हिंदू-मुस्लिम का खेल खेल रही है।' देखिए इनका ट्वीट-इसी तरह के दावे के साथ यह सूची बृजेंद्र सिंह, Be on TRUTH, अजमत उल्लाह खान और नैनार मोहम्मद नाम के एक्स हैंडल से भी पोस्ट की गई है। देखिए कुछ पोस्ट- क्या है इस लिस्ट का सच?सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस लिस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने पहलगाम आतंकी हमले की घटना से संबंधित कीवर्ड के साथ इसे इंटरनेट पर तलाशा। यहां सर्च में हमें जो खबरें मिलीं, उनसे पता चला कि सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही यह लिस्ट फर्जी है। सरकार की तरफ से जारी की गई असली लिस्ट में नाम अलग हैं।सर्च में मिली, 23 अप्रैल 2025 की द मिंट की खबर के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। मृतकों में इंदौर, मुंबई, हरियाणा, उत्तराखंड, कोलकाता, नेपाल, कानपुर, बिहार, बैंगलोर, पुणे और भावनगर जैसे शहरों के पर्यटक भी शामिल हैं। मरने वालों में दो विदेशी और दो स्थानीय लोग शामिल हैं। हमले में नेवी, आईबी और वायु सेना के अफसरों की भी जान गई है। इस खबर में मृतकों की जो सूची शेयर की गई है, उसमें केवल एक मुस्लिम नाम- सैयद आदिल हुसैन शाह शामिल है।पहलगाम हमले के मृतकों की यही सूची हमें द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस, हिंदुस्तान टाइम्स और इंडिया टुडे की खबर में भी मिली। देखिए सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक सूची- निष्कर्षसोशल मीडिया पर एक सूची शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में से 15 मुस्लिम हैं। सजग की पड़ताल में यह सूची और इसके साथ किया जा रहा दावा फर्जी पाया गया।
You may also like
उत्तराखंड: मुखबा से मां गंगा की उत्सव डोली रवाना, बुधवार को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट
रानी दियारा और टपुआ दियारा में गंगा नदी का कटाव जारी, एमएलसी ने लिया जायजा
शिव परिवार व राम दरबार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में निकली कलश यात्रा
2025 Kawasaki Versys 650 Launched in India at ₹7.93 Lakh; Gets New Colour and Price Hike
दिन ढलने के बाद झाडू क्यों नही लगाना चाहिए, जान लीजिए वरना कंगाली नही छोड़ेगी पीछा ⤙