चेपॉक होम ग्राउंड होने की वजह से धोनी की टीम को सपोर्ट करने के लिए काफी तादाद में दर्शक पहुंचे थे। लेकिन, इस सीजन सीएसके की लगातार हार से फैंस का एक बार फिर दिल टूट गया। दूसरी ओर, हैदराबाद ने इस सीजन में तीसरी जीत सुनिश्चित की। इसी के साथ वह पहली बार सीएसके को उसी के घर में मात देने में कामयाब रही। चेन्नई ने 155 रन का टारगेट हैदराबाद को दिया था, जो उन्होंने पांच विकेट रहते 18.4 ओवर में चेज कर लिया। आइये आपको पांच तस्वीरों में मैच के रोमांचक पलों के बारे में बताते हैं।
डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली तूफानी पारी
बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तूफानी पारी खेली। उन्होंने चार छक्के और एक चौके की मदद से 25 गेंद में 42 रन बनाए। उनकी तेज तर्रार पारी की वजह से ही सीएसके इस स्कोर तक पहुंच पाई।
धोनी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, सस्ते में हुए आउट

एमएस धोनी सनराइजर्स के खिलाफ सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। हालांकि, वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे। धोनी 10 गेंद में 6 रन ही बना पाए और हर्षल पटेल ने उनको आउट कर दिया।
हर्षल पटेल ने लिए 4 विकेट
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हर्षल पटेल काफी असरदार साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए। हर्षल ने सैम करन, एमएस धोनी, डेवाल्ड ब्रेविस और नूर अहमद को आउट किया।
कामिंदु मेंडिस ने बल्लेबाजी-गेंदबाजी और फील्डिंग में किया कमाल
कामिंदु मेंडिस ने सीएसके के खिलाफ बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में कमाल कर दिया। उन्होंने तीन ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया। डेवाल्ड ब्रेविस का उड़ते हुए गजब कैच पकड़ा। फिर रनचेज में नाबाद 32 रन की मैच विनिंग पारी खेली।
शमी ने मैच की पहली बॉल पर लिया विकेट
मोहम्मद शमी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच की पहली बॉल पर विकेट लिया। उन्होंने शेख रशीद को आउट किया था।
You may also like
झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर हाजिर हुईं गृह सचिव, 30 दिनों में मॉडल जेल मैन्युअल को अधिसूचित करने का वादा
दोस्ती जारी रहेगी : पुतिन ने रूस में सैनिकों की तैनाती के लिए किम जोंग उन को कहा 'शुक्रिया'
29 अप्रैल से शुरू होगा अर्जन सिंह मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट, बांग्लादेश एयरफोर्स की टीम भी लेगी हिस्सा
Oppo Reno 14 Camera Design and Button Layout Leaked: iPhone-Inspired Look Revealed
'ओटीटी और सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट गंभीर विषय', सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस