Next Story
Newszop

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश करने जा रहे हैं सगाई? नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो 'दुबई ब्लिंग' में मचेगा तहलका

Send Push
टीवी इंडस्ट्री की फेमस की मशहूर जोड़ी तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स के आने वाले रिएलिटी शो 'दुबई ब्लिंग' में लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा अब ऑफिशियली सगाई करने वाले हैं।'बिग बॉस 15' से ही प्यार के बंधन में बंधे करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश बार फिर चर्चा में हैं। दोनों की जोड़ी को लोगों ने बिग बॉस में तो पसंद किया ही, शो के बाद इन्हें ऑफ स्क्रीन भी सबने खूब प्यार दिया। फाइनली अब खबर है कि ये कपल जल्द ही एक नए रिएलिटी शो में नजर आएंगे और ये शो इनकी लाइफ में बेहद खास मोड़ लेकर सामने आ सकता है।
'दुबई ब्लिंग' में तेजस्वी और करण की हो रही है एंट्रीग्लैमरस स्टोरीलाइन और हाई-प्रोफाइल कैरेक्टर्स के लिए फेमस 'दुबई ब्लिंग' में की एंट्री होने जा रही है। चर्चा है कि इस शो के दौरान ही करण और तेजस्वी सगाई भी कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर ये जानकारी बिग बॉस से जुड़ी खबरों को शेयर करने वाले इंस्टाग्राम पेज 'बिग बॉस ताजा खबर' की ओर से शेयर की गई है। ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम पर #TejRan ट्रेंड हो रहाइस खबर के सामने आते ही ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम पर #TejRan ट्रेंड हो रहा है। फैन्स करण और तेजस्वी को शादी के बंधन में बंधते देखना चाह रहे हैं और यकीनन अब ये पल खास होने वाला है। हालांकि, सगाई की इस खबर पर करण और तेजस्वी प्रकाश की ओर से कोई ऑफिशियल रिएक्शन नहीं आया है।
Loving Newspoint? Download the app now