वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप की व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक में यूक्रेन में जंग रोकने पर सहमति नहीं बन सकी है। हालांकि ट्रंप की ओर से इसके लिए कोशिश जारी है। युद्धविराम का रास्ता निकालने के लिए अमेरिका ने यूक्रेन को 'नाटो स्टाइल' की सुरक्षा गारंटी देने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि यूक्रेन को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा क्योंकि रूस इसका विरोध करता है। ऐसे में रूस भी इस पर मान सकता है। यह प्रस्ताव डोनाल्ड ट्रंप की यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ बातचीत के बाद सामने आया है।
एएफपी ने शनिवार को एक राजनयिक सूत्र के हवाले से कहा है कि अमेरिका की ओर से यूक्रेन को नाटो स्टाइल सिक्योरिटी का प्रस्ताव दिया जा चुका है। अमेरिका ने यूक्रेन के लिए नॉन नाटो आर्टिकल-5 टाइप की गारंटी का प्रस्ताव रखा है। इसका मतलब है कि नाटो देशों की तरह ही किसी हमले की सूरत में यूक्रेन को को सामूहिक रक्षा जैसी सहायता दी जाएगी। हालांकि औपचारिक गठबंधन की सदस्यता के बिना यह होगा।
पुतिन से भी हुई चर्चाअमेरिकी प्रस्ताव नाटो में शामिल होने से आने वाली मुश्किलों और पूर्ण कानूनी दायित्वों को लागू किए बिना यूक्रेन को सिक्योरिटी के लिए आश्वस्त करने की कोशिश है। बताया जा रहा है कि इस सुरक्षा समझौते पर ट्रंप की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ चर्चा हुई है। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस प्रस्ताव पर पुतिन ने भी सहमत होने का संकेत दिया है।
अलास्का में पुतिन के साथ ट्रंप की हाई-प्रोफाइल बैठक के एक दिन बाद ये सामने आया है। इस बैठक के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि सभी ने तय किया कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त करने का सबसे अच्छा तरीका सीधे शांति समझौते पर पहुंचना है, ना कि केवल युद्धविराम समझौता, जो अक्सर टिक नहीं पाता।
Video
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि वह ट्रंप के साथ बातचीत के लिए सोमवार को वॉशिंगटन जाएंगे। फरवरी में ट्रंप के साथ ओवल ऑफिस में हुई तनावपूर्ण मीटिंग के बाद यह उनकी अमेरिका यात्रा होगी। जेलेंस्की ने जोर देकर कहा कि यह जरूरी है कि अमेरिका के साथ मिलकर विश्वसनीय सुरक्षा गारंटी सुनिश्चित करने के लिए यूरोपीय हर स्तर पर शामिल हों।
एएफपी ने शनिवार को एक राजनयिक सूत्र के हवाले से कहा है कि अमेरिका की ओर से यूक्रेन को नाटो स्टाइल सिक्योरिटी का प्रस्ताव दिया जा चुका है। अमेरिका ने यूक्रेन के लिए नॉन नाटो आर्टिकल-5 टाइप की गारंटी का प्रस्ताव रखा है। इसका मतलब है कि नाटो देशों की तरह ही किसी हमले की सूरत में यूक्रेन को को सामूहिक रक्षा जैसी सहायता दी जाएगी। हालांकि औपचारिक गठबंधन की सदस्यता के बिना यह होगा।
पुतिन से भी हुई चर्चाअमेरिकी प्रस्ताव नाटो में शामिल होने से आने वाली मुश्किलों और पूर्ण कानूनी दायित्वों को लागू किए बिना यूक्रेन को सिक्योरिटी के लिए आश्वस्त करने की कोशिश है। बताया जा रहा है कि इस सुरक्षा समझौते पर ट्रंप की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ चर्चा हुई है। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस प्रस्ताव पर पुतिन ने भी सहमत होने का संकेत दिया है।
अलास्का में पुतिन के साथ ट्रंप की हाई-प्रोफाइल बैठक के एक दिन बाद ये सामने आया है। इस बैठक के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि सभी ने तय किया कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त करने का सबसे अच्छा तरीका सीधे शांति समझौते पर पहुंचना है, ना कि केवल युद्धविराम समझौता, जो अक्सर टिक नहीं पाता।
Video
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि वह ट्रंप के साथ बातचीत के लिए सोमवार को वॉशिंगटन जाएंगे। फरवरी में ट्रंप के साथ ओवल ऑफिस में हुई तनावपूर्ण मीटिंग के बाद यह उनकी अमेरिका यात्रा होगी। जेलेंस्की ने जोर देकर कहा कि यह जरूरी है कि अमेरिका के साथ मिलकर विश्वसनीय सुरक्षा गारंटी सुनिश्चित करने के लिए यूरोपीय हर स्तर पर शामिल हों।
You may also like
यूपी : सरकारी स्कूल की जमीन पर प्रधान ने बनाया था घर, बुलडोजर से ध्वस्त
राष्ट्रीय पर्व पर प्रधानमंत्री को एकता और समरसता का संदेश देना चाहिए : आनंद दुबे
लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देना प्रदेश प्रशासन की प्राथमिकता : कविंदर गुप्ता
शक्ति सिंह यादव का तंज, वोट लूटने वाली गैंग बन गई भाजपा
पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम, एक्टर दिव्येंदु शर्मा से लेकर नेताओं तक ने दी लोगों को शुभकामनाएं