लेबर पेन शुरू होने से पहले कुछ संकेत मिलते हैं जिनसे आप समझ सकती हैं कि अब आपकी डिलीवरी होने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं। लेबर पेन शुरू होने से पहले पानी की थैली फटती है। अगर आप घर पर हैं और आपकी पानी की थैली फट गई है, तो आपको तुरंत अस्पताल जाना होता है लेकिन अगर आप घर पर अकेली हैं और अचानक से आपकी पानी की थैली फट गई है, तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए?
गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर नंदिता पालशेटकर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर के बताया है कि अगर आप घर पर अकेली हैं और आपकी पानी की थैली फट जाती है, तो इस स्थिति में आपको क्या करना चाहिए।
सभी फोटो साभार: freepik
देखें वीडियो
10 से 12 घंटे हैं
डॉक्टर ने बताया कि पानी की थैली फटने के बाद भी आपकी डिलीवरी होने में 10 से 12 घंटे होते हैं इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। आप सबसे पहले अपने पति को फोन करें और उन्हें घर पर बुलाएं। आपका हॉस्पीटल बैग तैयार ही होगा। अगर नहीं है, तो भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है।
ये चीजें तैयार रखें

पानी की थैली अचानक से फट जाए और आपको अस्पताल निकलना हो, तो सबसे पहले आप अपनी सारी रिपोर्ट्स और फाइल साथ लेकर जाएं। आप भले ही हॉस्पीटल बैग न लेकर जाएं या उसे तैयार न करें लेकिन अपनी रिपोर्ट्स न भूलें। हॉस्पीटल बैग का सारा सामान आपको अस्पताल मिल जाएगा।
कुछ खाएं-पिएं नहीं
डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल के लिए निकलने से पहले पानी या दूध आदि कुछ न पिएं। पहले आप डॉक्टर को चेकअप करने दें। एक बार आपका चेकअप हो जाए, फिर डॉक्टर खुद ही आपको बता देंगे कि आपको क्या खाना-पीना चाहिए।
दूसरी डिलीवरी है तो

अगर ये आपकी दूसरी डिलीवरी है और आपकी पानी की थैली फट गई है, तो आपको और जल्दी अस्पताल भागना चाहिए क्योंकि हो सकता है कि आपकी डिलीवरी जल्दी हो जाए। पानी की थैली फटने के बाद आपको अस्पताल जाने में देरी नहीं करनी चाहिए। आपको इस समय जिसका भी साथ चाहिए, उन्हें कॉल करें और उन्हें अपने पास बुलाएं।
क्या होती है पानी की थैली
Mayoclinic के अनुसार प्रेग्नेंसी के दौरान शिशु फ्लूइड से भरी झिल्लियों की एक थैली से घिरा होता है जिसे एम्निओटिक थैली कहा जाता है। लेबर की शुरुआत में यह थैली फट जाती है जिसे पानी की थैली फटना कहा जाता है। अगर लेबर शुरू होने से पहले आपकी पानी की थैली फट जाती है, तो इसे प्रीलेबर रप्चर और मेंब्रेन कहते हैं। पानी की थैली फटना लेबर शुरू होने का सबसे पहला लक्षण है।
फोटो साभार: pexels
You may also like
फांसी देने से पहले जल्लाद कैदी के कान में कहता है एक बात, क्या आप जानते हैं इसका राज़ ? ⁃⁃
अगर आप अपने दिमाग को कमजोर होने से बचाना चाहते है तो इन बातों का अवश्य रखें ध्यान ⁃⁃
सूर्यास्त के समय अपनाने योग्य 4 सरल उपाय
पुराना सोना बेचने से पहले जानें ये महत्वपूर्ण बातें
आराध्या, अभिषेक बच्चन को नहीं मानती अपना पिता! मां ऐश्वर्या राय की वजह से बनाई दूरी! ⁃⁃