Next Story
Newszop

नौवें महीने में पानी की थैली फट जाए और घर पर अकेली हों आप? Dr Nandita ने बताया तुरंत क्या करना चाहिए?

Send Push

लेबर पेन शुरू होने से पहले कुछ संकेत मिलते हैं जिनसे आप समझ सकती हैं कि अब आपकी डिलीवरी होने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं। लेबर पेन शुरू होने से पहले पानी की थैली फटती है। अगर आप घर पर हैं और आपकी पानी की थैली फट गई है, तो आपको तुरंत अस्‍पताल जाना होता है लेकिन अगर आप घर पर अकेली हैं और अचानक से आपकी पानी की थैली फट गई है, तो ऐसे में आपको क्‍या करना चाहिए?

गायनेकोलॉजिस्‍ट डॉक्‍टर नंदिता पालशेटकर ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर के बताया है कि अगर आप घर पर अकेली हैं और आपकी पानी की थैली फट जाती है, तो इस स्थिति में आपको क्‍या करना चाहिए।

सभी फोटो साभार: freepik


देखें वीडियो​

10 से 12 घंटे हैं image

डॉक्‍टर ने बताया कि पानी की थैली फटने के बाद भी आपकी डिलीवरी होने में 10 से 12 घंटे होते हैं इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। आप सबसे पहले अपने पति को फोन करें और उन्‍हें घर पर बुलाएं। आपका हॉस्‍पीटल बैग तैयार ही होगा। अगर नहीं है, तो भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है।


ये चीजें तैयार रखें image

पानी की थैली अचानक से फट जाए और आपको अस्‍पताल निकलना हो, तो सबसे पहले आप अपनी सारी रिपोर्ट्स और फाइल साथ लेकर जाएं। आप भले ही हॉस्‍पीटल बैग न लेकर जाएं या उसे तैयार न करें लेकिन अपनी रिपोर्ट्स न भूलें। हॉस्‍पीटल बैग का सारा सामान आपको अस्‍पताल मिल जाएगा।


कुछ खाएं-पिएं नहीं image

डॉक्‍टर ने बताया कि अस्‍पताल के लिए निकलने से पहले पानी या दूध आदि कुछ न पिएं। पहले आप डॉक्‍टर को चेकअप करने दें। एक बार आपका चेकअप हो जाए, फिर डॉक्‍टर खुद ही आपको बता देंगे कि आपको क्‍या खाना-पीना चाहिए।


दूसरी डिलीवरी है तो image

अगर ये आपकी दूसरी डिलीवरी है और आपकी पानी की थैली फट गई है, तो आपको और जल्‍दी अस्‍पताल भागना चाहिए क्‍योंकि हो सकता है कि आपकी डिलीवरी जल्‍दी हो जाए। पानी की थैली फटने के बाद आपको अस्‍पताल जाने में देरी नहीं करनी चाहिए। आपको इस समय जिसका भी साथ चाहिए, उन्‍हें कॉल करें और उन्‍हें अपने पास बुलाएं।


क्‍या होती है पानी की थैली image

Mayoclinic के अनुसार प्रेग्‍नेंसी के दौरान शिशु फ्लूइड से भरी झिल्लियों की एक थैली से घिरा होता है जिसे एम्निओटिक थैली कहा जाता है। लेबर की शुरुआत में यह थैली फट जाती है जिसे पानी की थैली फटना कहा जाता है। अगर लेबर शुरू होने से पहले आपकी पानी की थैली फट जाती है, तो इसे प्रीलेबर रप्‍चर और मेंब्रेन कहते हैं। पानी की थैली फटना लेबर शुरू होने का सबसे पहला लक्षण है।

फोटो साभार: pexels

Loving Newspoint? Download the app now