इंटर्न ने मेल में ज्यादा कुछ हैवी लिखने के बजाय सीधा-सीधा छुट्टी मांगने पर फोकस रखा है और अपने ट्रिप पर जाने का सबूत देते हुए बॉस से ‘खुद को याद न करने’ के लिए भी कहा है। ऐसे में बॉस ने अपने पोस्ट के अंत में बताया है कि आखिर उसने छुट्टी अप्रूव की या नहीं। हालांकि, टीम लीड की GenZ वाली बात को लेकर रेडिट यूजर्स उससे सहमत नजर नहीं आ रहे हैं।
इस जनरेशन के लिए रेडी नहीं हूं…
r/IndianWorkplace के रेडिट पेज पर @Ok_Neighborhood6056 नाम के हैंडल ने ‘कॉर्पोरेट जगत जनरेशन जेड (Gen Z) के लिए तैयार नहीं है!’ टाइटल के साथ एक मेल का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है। जिसमें एक यंग कर्मचारी ने छुट्टी के लिए एक नए अंदाज में मेल लिखा है।
इस मेल को पोस्ट करते हुए मैनेजर ने लिखा कि ‘तो मैं एक AI स्टार्टअप में काम करता हूं और तीन GenZ इंटर्न्स के एक ग्रुप को लीड कर रहा हूं, और यह वाकई एक अनोखा अनुभव है। मुझे एक इंटर्न का ईमेल मिला जिसमें उसने छुट्टी मांगी थी (वास्तव में वह मांग नहीं रही थी) और ऐसा मेल लिखा था, "20 साल के करियर में मैंने कभी नहीं देखा।"
कम से कम ईमानदार तो है!
Corporate world is not ready for GenZ!
by u/Ok_Neighborhood6056 in IndianWorkplace
मैनेजर ने आगे लिखा कि भाषा काफी दिलचस्प है। लेकिन कम से कम वे ईमानदार तो हैं, और मैं इसकी सराहना करता हूं। खैर, वह इतने सारे काम से निराश थी, इसलिए मैंने उसकी लीव अप्रूव कर दी है। अब तक इस रेडिट पोस्ट को सैकड़ों अप्स मिल चुके है।
ट्रिप पर जा रही हूं…
‘ट्रिप पर जा रही हूं’ सब्जेक्ट के साथ लिख मेल की शुरुआत Hi के साथ होती है। मेल में आगे लिखा होता है कि ‘इतने सारे काम से थोड़ा थका हुआ महसूस कर रहा हूँ और मेरी एनर्जी भी कमजोर लग रही है, इसलिए अभी वह उत्साह नहीं मिल रहा है।’ ‘मैं 28 जुलाई से 30 जुलाई तक बाहर रहूंगा (प्लीज मुझे मिस न करें)’, यह रहा मेरा ट्रेन PNR।
मेल के आखिर में GenZ एंप्लॉय ने लिखा ‘और संदर्भ के लिए गोआईबीबो बुकिंग स्लिप अटैच कर रही हूं। जल्द ही बात करेंगे, अलविदा।’
इसमें हैरानी की क्या बात है?

इस रेडिट पोस्ट पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इसमें हैरानी की क्या बात है? मैंने 30+ उम्र के लोगों को वीडियो गेम खेलने या मौसम अच्छा होने पर छुट्टियां लेते देखा है। यह एक अच्छे वर्क कल्चर का बेसिक टेस्ट है। दूसरे यूजर ने कहा कि क्या वह एक अनरेड इंटर्न है? जबकि एक यूजर ने वाइब वर्ड के इस्तेमाल पर लिखा कि अब कोई भी Gen Z इस शब्द का इस्तेमाल नहीं करते, यह शब्द पुराने मिलेनियल्स द्वारा यूज किया जाता है। यहां इसका इस्तेमाल करना एक स्पष्ट संकेत है।
You may also like
3 हफ्ते तक रोज़ˈ रगड़ता रहा 79 रूपए की 'फेयर एंड हैंडस' गोरा नहीं हुआ तो 'इमामी' पर ठोक दिया ₹15 लाख का जुर्माना
मार्कशीट के बहाने प्रेमीˈ संग भागी बीवी पति ने पकड़ा तो हाइवे पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
सांप के बिल सेˈ लेकर तोता तक अच्छे भाग्य और बेशुमार दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपने
जिंदगी प्यारी है तोˈ आज ही छोड़ दे गेहूं की रोटी वरना हो जाएंगे इन बीमारियों के शिकार
महिला प्रेमी के साथ भागने के बाद बच्चों के साथ लौटी, पति ने उठाए गंभीर सवाल