अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: यूपी का मौसम 20 अप्रैल 2025: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। 20 अप्रैल को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। साथ ही कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही झोंकेदार हवा और धूल भरी आंधी चलने के आसार जताए गए हैं। रविवार को इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में उष्ण रात्रि होने की संभावना जताई गई है। वहीं 21 अप्रैल से 25 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है। इस दौरान बारिश और तेज हवा चलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग की माने तों आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चलने की संभावना जताई गई है। साथ ही श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी व झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।वहीं रविवार को बांदा, प्रतापगढ़, मिर्ज़ापुर, चंदौली, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बस्ती, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, फर्रुखाबाद, बदायूं, हमीरपुर, फतेहपुर, आजमगढ़ और बाराबंकी में ताप सूचकांक 50℃ के ऊपर रह सकता है। चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, वाराणसी, संत रविदास नगर, ग़ाज़ीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, गोंडा, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव और लखनऊ में ताप सूचकांक 40 से 50℃ के बीच रहने की संभावना है। इसके साथ ही रायबरेली, अमेठी, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनोर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, जालौन, महोबा और झांसी में में ताप सूचकांक 40-50 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। साथ ही सहारनपुर, शामली, मुज़फ़्फ़रनगर, बागपत, ललितपुर में ताप सूचकांक 40-50°C के बीच रह सकता है। वहीं प्रदेश में तापमान की बात करे तो 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट और उसके बाद 2-4℃ की क्रमिक बढ़ोतरी होने की संभावना है। साथ ही अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2-4℃ की बढ़ोतरी और इसके बाद 24 घंटे में 2 से 3℃ गिरावट आने की संभावना है।
You may also like
The second phase of the metro is ready in Kanpur: चुन्नीगंज से सेंट्रल तक अंडरग्राउंड मेट्रो, मात्र 28 मिनट में पूरा होगा 16 किलोमीटर का सफर
UK Board Result 2025: टॉपर्स की लिस्ट में फिर लड़कियों का दबदबा, अनुष्का ने रचा इतिहास!
'पुतिन के ईस्टर सीजफायर ऐलान के बावजूद रूसी हमले जारी', जेलेंस्की बोले- ये इंसानी जिंदगियों से खिलवाड़ की कोशिश
LIVE MATCH में आउट होने के बाद रोने लगे Vaibhav Suryavanshi, 14 साल की उम्र में किया है IPL डेब्यू; देखें VIDEO
शेख हसीना की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, बांग्लादेश ने इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का किया अनुरोध