नई दिल्ली: जिस उम्र में ज्यादातर नौकरीपेशा सेविंग्स करना शुरू तक नहीं कर पाते, उस उम्र में एक शख्स डबल करोड़पति बन गया है। यानी उसने दो करोड़ रुपये की संपत्ति बना ली है। अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर इस शख्स के काफी चर्चे हो रहे हैं। इस शख्स ने दो करोड़ रुपये की संपत्ति कैसे बनाई, इसके बारे में खुद ही बताया है। हालांकि इन्होंने अपनी पहचान नहीं बताई है।37 साल के इस शख्स ने नौकरी करते हुए 15 साल तक लगातार निवेश किया। अब उन्होंने म्यूचुअल फंड में 1 करोड़ रुपये का निवेश पूरा कर लिया है। उनके पास 1 करोड़ रुपये की एक प्रॉपर्टी भी है। लेकिन, उस पर 25 लाख रुपये का होम लोन अभी भी बाकी है। इस तरह वो डबल करोड़पति बन गए हैं। क्या है भारतीयों की राय?भारत में बहुत से लोग अपनी वित्तीय सफलता के बारे में दोस्तों या परिवार से बात करने में हिचकिचाते हैं। उन्हें डर लगता है कि लोग उन्हें दिखावा करने वाला समझेंगे। या फिर उनसे जलेंगे और उनसे पैसे मांगने लगेंगे। वे लोग जो संयुक्त परिवार के साथ रहते हैं, अपनी संपत्ति के बारे में बताने से कई बार मुसीबत हो जाती है। रिश्तेदार वित्तीय मदद मांगने लगते हैं। बिना मांगे सलाह देने लगते हैं। या फिर आपके रहन-सहन पर टिप्पणी करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि इन सब वजहों से लोग अपनी संपत्ति के बारे में बात नहीं करते। क्या कहा लोगों ने?कई लोगों ने उनकी इस उपलब्धि की तारीफ की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कुछ लोगों ने कहा कि पहला करोड़ कमाना सबसे मुश्किल होता है। लेकिन, अगर आप अनुशासित तरीके से निवेश करते रहें तो अगले कुछ करोड़ बहुत जल्दी आ सकते हैं।कुछ लोगों ने वित्तीय योजना के बारे में भी जरूरी बातें बताईं। उन्होंने कहा कि अपने परिवार को भविष्य के लिए तैयार रखना चाहिए। एक सुझाव यह था कि 'अगर मेरी मृत्यु हो जाए तो क्या करें' नाम की एक फाइल बनानी चाहिए। इस फाइल में आपकी सभी जरूरी वित्तीय जानकारी, बीमा की जानकारी और आपके परिवार के लिए जरूरी निर्देश होने चाहिए। नए निवेशकों को सलाहकुछ लोगों ने नए निवेशकों के लिए भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने निवेश के बारे में खुलकर बताना चाहिए। जैसे कि उन्होंने किस तरह के फंड में निवेश किया है, उनकी निवेश रणनीति क्या है, और उनके निवेश का प्रदर्शन कैसा रहा है। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि उन्हें देर से निवेश शुरू करने का पछतावा है। उन्होंने अपने शुरुआती सालों में बहुत सारा पैसा बचत खाते में बेकार रखा था। क्या-क्या होना जरूरी?एक शख्स ने वित्तीय रूप से मजबूत रहने के लिए एक योजना बताई। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मेडिकल इंश्योरेंस कराएं। फिर होम लोन को छोड़कर बाकी सभी कर्ज चुकाएं। उसके बाद एक इमरजेंसी फंड बनाएं। और फिर टर्म इंश्योरेंस लें। इसके बाद ही नियमित निवेश शुरू करें और संपत्ति बनाकर या SIP बढ़ाकर अपनी संपत्ति को बढ़ाएं। 10 करोड़ का टारगेटक्या वो जल्दी रिटायर होना चाहते हैं या FIRE (Financial Independence, Retire Early) लाइफस्टाइल अपनाना चाहते हैं? उनका जवाब है, 'बिल्कुल भी नहीं'। 37 साल की उम्र में उनके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी है। इसलिए, उनका लक्ष्य अभी बहुत दूर है। उन्होंने कहा कि उनकी स्थिति में सही मायने में वित्तीय रूप से स्वतंत्र होने के लिए कम से कम 10 करोड़ रुपये की जरूरत होगी।
You may also like
Samsung Galaxy S25 Edge Launch Tipped for May 13: Pre-Order, Sale, and Key Specs Revealed
7 साल की बच्ची को घूमने के लिए लेकर गया था चाचा, उसके साथ जो हुआ वह जानकर आपको नहीं होगा यकीन' ⤙
पहलगाम हमले के बाद भारत का एक और बड़ा एक्शन, 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर लगाया बैन
नौसिखिया चालक ने 100 की स्पीड से आधा दर्जन छात्राओं पर चढ़ाई कार, खून से लथपथ लड़कियों को देख मचा हड़कंप ⤙
खेत से काम करके लौटी मां का उजड़ गया संसार, दो बच्चे का हाल देखकर हुई बेहोश, जांच की उठी मांग ⤙