लखनऊ: अभिषेक शर्मा की 20 गेंद में 59 रन की ताबड़तोड़ पारी के बाद हेनरिक क्लासेन (28 गेंद में 47), कामिन्दु मेंडिस (21 गेंद में 32 रन पर रिटायर्ड हर्ट) और इशान किशन (28 गेंद में 35 रन) के उपयोगी योगदान से सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में सोमवार को यहां लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) को छह विकेट से शिकस्त दी।इस हार के साथ ही एलएसजी की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी। एलएसजी की यह 12 मैच में सातवीं हार है और टीम 10 अंक के साथ तालिका में सातवें स्थान पर है। सनराइजर्स 12 मैच में चौथी जीत के साथ आठवें पायदान पर है। एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 205 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लेकिन एसआरएच ने 18.2 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैदान पर यह पहली बार है जब लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 200 से अधिक रन बनाकर जीत दर्ज की। आइये, आपको बताते हैं मैच के टर्निंग पॉइंट के बारे में कि कहां पूरी तरह से लखनऊ के हाथ से मैच फिसल गया था। रवि बिश्नोई के एक ओवर में पड़े थे 26 रनदरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का सातवां ओवर लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से लेग स्पिनर रवि बिश्नोई डालने आए थे। उनके ओवर की पहली गेंद वाइड रही थी। इसके बाद स्ट्राइक पर मौजूद इशान किशन ने एक डॉट बॉल खेली और ओवर की दूसरी बॉल पर सिंगल लेकर स्ट्राइक रोटेट कर ली। अब स्ट्राइक पर थे अभिषेक शर्मा, जिन्होंने लगातार चार गेंदों पर चार छक्के जड़ डाले। उन्होंने तीसरे सिक्स के साथ ओवर में 18 गेंद पर अपनी फिफ्टी भी पूरी की। रवि बिश्नोई के इस एक ओवर में कुल 26 रन पड़े। यहां से पूरी तरह खेल हैदराबाद के हाथ में आ गया था। (भाषा के इनपुट के साथ)
You may also like
BCCI ने IPL के बीच दिग्वेश राठी को किया सस्पेंड, अभिषेक शर्मा को भी सुनाई बड़ी सज़ा; जान लीजिए क्या है पूरा मामला
पंचायतीराज उपचुनाव की तैयारियां तेज! जालोर के 13 रिक्त वार्डों में होंगे उपचुनाव, आचार संहिता लागू
भारतीय शेयर बाजार में हल्की शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त
Vivo V30: 5G स्मार्टफोन जो कैमरा और परफॉर्मेंस में है बेजोड़
NYT Mini Crossword: Answers and Clues for May 20, 2025