Next Story
Newszop

राजस्थान: 350 करोड़ की इस पेयजल परियोजना का सीएम भजनलाल शर्मा ने किया शिलान्यास, जानिए क्या कहा

Send Push
दौसा: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को दौसा जिले के डूंगरपुर गांव पहुंचे, यहां उन्होंने ईसरदा पेयजल परियोजना का शिलान्यास किया। सीएम के हेलीपैड पर पहुंचने पर जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, स्थानीय विधायक रामबिलास मीणा, भागचंद टांकड़ा, राजेंद्र मीणा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने अगवानी की। मौके पर डीसी पूनम, आईजी राहुल प्रकाश, डीएम देवेंद्र कुमार और एसपी सागर राणा भी मौजूद रहे।





"हेलीकॉप्टर से देखा, तो हरितमय दौसा दिखा

कार्यक्रम में सीएम के साथ कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, मंत्री जवाहर सिंह बेढम भी उपस्थित रहे। मंच से अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने दौसा की हरियाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि "हेलीकॉप्टर से देखा, तो हरितमय दौसा मन को प्रसन्न कर गया। फसलें अच्छी हैं, जल संरक्षण के मामले में भी दौसा उदाहरण बन रहा है।" उन्होंने ‘वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान’ की सफलता और बावड़ियों की परंपरा की भी सराहना की।

120 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत

मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि साढ़े तीन सौ करोड़ की ईसरदा पेयजल परियोजना का शिलान्यास हुआ है, जिसे 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि लालसोट में 120 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं और राज्यभर में दस करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिसमें लोगों से अपील की गई कि हर व्यक्ति एक पौधा अपनी मां के नाम लगाएं।



सरकार की प्राथमिकता गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे पहले पानी की समस्या को हाथ में लिया गया है, किसानों को 2027 तक दिन में बिजली दी जाएगी और युवाओं को लगातार नौकरियां दी जा रही हैं। उन्होंने पेपर लीक की रोकथाम में सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि डेढ़ साल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है।



विधायक रामबिलास मीणा को मंच पर बुला दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

भाजपा सरकार की तुलना कांग्रेस के पांच साल के कार्यकाल से करते हुए उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में हमारी सरकार आगे रही है। लालसोट और दौसा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि विधायक रामबिलास मीणा द्वारा बताई गई सभी जन मांगों को पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने विधायक रामबिलास मीणा को मंच पर दुपट्टा पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि “हम जिस संकल्प पत्र के साथ आए थे, उसे शत-प्रतिशत पूरा करेंगे। सरकार की योजनाओं को अंतिम पायदान तक पहुंचाना हमारा संकल्प है।” कार्यक्रम के दौरान मंच पर जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधन दिया और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।

Loving Newspoint? Download the app now