मुल्लांपुर: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 31वां मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। पंजाब की टीम को उसके पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने रिकॉर्ड 245 रन का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन उसके गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाए। इस तरह श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब को दूसरी हार का सामना करना पड़ा। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम अपने पिछले मैच में जीत के बाद पंजाब किंग्स से टकराने जा रही है। केकेआर ने सीएसके को अपने पिछले मुकाबले में हराया था। हालांकि, पॉइंट्स टेबल में केकेआर की स्थिति अभी भी ठीक नहीं है। टीम 6 मैचों में मैदान पर उतरी है, जिसमें से उसे तीन में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आइए जानते हैं पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए कैसी होगी मुल्लांपुर की पिच, क्या है दोनों टीमों के बीच का रिकॉर्ड और मौसम का हाल। पंजाब किंग्स vs केकेआर पिच रिपोर्टन्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए ऐशगाह माना जाता है। इस मैदान पर खूब चौके और छक्के लगते हैं। आईपीएल के 18वें सीजन में इस मैदान पर अब तक कुल दो मैच खेले गए हैं। इन दो मैचों के तीन पारियों में 200 रन से ज्यादा का स्कोर बना है। ऐसे में साफ है कि पंजाब और केकेआर के बीच होने वाला मुकाबला भी हाई स्कोरिंग हो सकता है। पिच से मदद की बात जाए तो शुरुआत में तेज गेंदबाजों को हल्की मूवमेंट रहती है, लेकिन खेल आगे बढ़ने के साथ बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना आसान हो जाता है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच मैच में मुल्लांपुर की पिच पर बल्लेबाजों का राज रहने वाला है। मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में IPL रिकॉर्ड कहां और कैसे देख सकते हैं मैच?पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच इस मुकाबले को जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देखा जा सकता है। वहीं टेलीविजन पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है। इसके अलावा मैच से जुड़ी पल-पल की जानकारी नवभारत टाइम्स स्पोर्ट्स पर मिलती रहेगी। दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI- पंजाब किंग्स- प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विशक विजयकुमार। केकेआर- सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन/मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।
- कुल मैच-7
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीते-4
- टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने मैच जीते-3
- हाईएस्ट टोटल- 219/6
- लोएस्ट टोटल- 142
- पहली पारी का औसत स्कोर-180
- कुल मैच-33
- पंजाब किंग्स ने जीते-21
- केकेआर ने जीते-12
You may also like
PM Kisan 20th Installment : क्या आपको मिलेंगे 2000 रुपए? जून में आने वाली PM Kisan किस्त पर आया बड़ा अपडेट
ITR फाइलिंग 2025-26: जल्द जारी होंगे ऑनलाइन ITR फॉर्म, जानिए किन बातों का रखें ध्यान
Premanand Maharaj Advice :प्रेमानंद महाराज ने दिया व्यक्ति की चिंता पर गहरा आध्यात्मिक जवाब
अरशद वारसी Bday: 21 साल पहले…एक्टर ने बदला था अपने किरदार का नाम, मिली शोहरत; एक दिलचस्प कहानी जानें
Rajasthan: दीया कुमारी के लिए ऐसा क्या कह दिया खाचरियावास ने की विरोध में उतर गया उनका ही समाज, माफी की कर डाली मांग...