Next Story
Newszop

'कुत्तों को जवाब देने की जरूरत...', अंजलि राघव पहुंची अनिरुद्धाचार्य के आश्रम, पवन सिंह विवाद के बाद पूछा सवाल

Send Push
अंजलि राघव, बीते दिन चर्चा में आई थीं। उनका लखनऊ के एक इवेंट से वीडियो वायरल हुआ था, जहां भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने उनकी कमर को बार-बार छुआ था। इसके बाद एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया तो एक्टर ने माफी मांगी। जिस पर एक्ट्रेस ने माफ भी कर दिया। अब हरियाणवी एक्ट्रेस वृंदावन में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के आश्रम पहुंचीं। वहां उन्होंने सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग पर सवाल किया। बताया कि लोग उन्हें बहुत भला-बुरा कह रहे हैं। ऐसे में उनको क्या करना चाहिए?



अनिरुद्धाचार्य जी महाराज, जो अपने अतरंगी बयानों के लिए काफी पॉप्युलर हैं और पूकी बाबा के नाम से फेमस हैं, उन्होंने अंजलि राघव को हाथी और कुत्ते वाली कहावत से समझाया। उन्होंने कहा कि कुत्तों को जवाब देने की जरूरत नहीं है। यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो में पहले महाराज जी एक्ट्रेस से उनका हाल पूछते हैं और वह बताती हैं कि अच्छी हैं। फिर उनके आश्रम और उनकी तारीफ की और उसके बाद सवाल किया, 'मैं हरियाणवी एक्ट्रेस हूं। कई बार क्या होता है कि काफी जलने वाले लोग कई मीम्स मार्केटिंग करवाते हैं, जो खिलाफ होते हैं। मीम्स बनवाते हैं। अलग-अलग लिखकर कुछ भी डाल देते हैं। तो मेरा सवाल है कि उन्हें मुड़कर जवाब देना चाहिए या फिर उन्हें इग्नोर करना चाहिए?'



अनिरुद्धाचार्य ने अंजलि राघव को दी सलाहअंजलि राघव के सवाल पर अनिरुद्धाचार्य ने जवाब दिया, 'एक कहावत याद कर लो... हाथी चला बाजार, कुत्ते लगे हजार। हाथी अपनी मस्ती से जब चलता है ना तो कुत्ते भौं-भौं करते ही हैं। इसलिए कुत्तों को क्या जवाब देना। कुत्तों को जवाब देने की जरूरत नहीं है। अपनी मस्ती से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते चलने की जरूरत है। कभी लड़ाई- झगड़े में मत उलझो। कौन मीम्स बना रहा। कुछ भी कर रहा है। देख तो आपको ही रहा है।'



अंजलि राघव को अनिरुद्धाचार्य ने कहा- काम करो

अंजलि ने कहा, 'हा जी। बस मै यही सोचकर थोड़ा शांत हो जाती हूं लेकिन कई बार दिल में बेचैनी सी होती है कि...।' महाराज जी ने कहा कि 'परेशान न होइए। अच्छे काम करते रहिए और आगे बढ़ते रहिए। लोगों ने किसे छोड़ा। क्या माता सीता को लोगों ने बोलने से छोड़ा? लोग खाए बिना रह सकते हैं लेकिन बोले बिना नहीं रह सकते। सीता मां को भी बोला लोगों ने। इसलिए उनका काम है आलोचना करना, बोलना और आपका काम है अच्छे काम करना। करते रहो।'





अंजलि राघव को मिली शांति

अंजलि ने बताया कि वह पिछले 15 सालों से दिल्ली की रामलीला में माता सीता का रोल निभाती हैं। 'लेकिन वो पैसों के लिए नहीं करती हैं। लेकिन कई बार ऐसे मीम्स बनाए जाते हैं तो दुख हो जाता है। लेकिन हां अब जब आपने बोला है तो शांति मिली है।' इसके बाद एक्ट्रेस ने रामलीला में माता सीता का एक डायलॉग सुनाया, जो वह हनुमान जी से कहती हैं। इसके बाद वह दोबारा आने की बात कहकर चली जाती हैं।

Loving Newspoint? Download the app now