Next Story
Newszop

1000% से ज्यादा रिटर्न... नोट छाप रहा इस कंपनी का शेयर, अब नए कारोबार में एंट्री की तैयारी

Send Push
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में पिछला हफ्ता मिला-जुला रहा। शुक्रवार को शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुई थी। वहीं दूसरी ओर स्टॉक मार्केट में ऐसे कई मल्टीबैगर शेयर हैं जो गिरते मार्केट में भी निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे रहे हैं। या कहें कि नोट छाप रहे हैं। ऐसा ही शेयर चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस (Cholamandalam Investment and Finance) कंपनी का है। इस शेयर ने पिछले कुछ सालों में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। शुक्रवार को यह शेयर मामूली गिरावट के साथ 1541.20 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि पिछला हफ्ता इसका गिरावट भरा रहा है, लेकिन बात अगर लॉन्ग टर्म की करें तो इसने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में जबरदस्त मुनाफा हुआ है। वहीं कंपनी नए कारोबार में भी एंट्री करने जा रही है। यह नया कारोबार गोल्ड लोन से जुड़ा है। यानी कंपनी अब गोल्ड लोन भी दिया करेगी। कितना दिया है रिटर्न?पहले बात एक साल की करते हैं। इतने समय में इस शेयर ने निवेशकों को 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। यह रिटर्न किसी भी एफडी या स्मॉल सेविंग स्कीम के मुकाबले कहीं ज्यादा है। वहीं तीन साल में यह शेयर दोगुना रिटर्न दे चुका है। यानी इन सालों में इसने निवेशकों को दोगुना कर दिया है। तीन साल में इसका रिटर्न करीब 108 फीसदी रहा है। 5 साल में छाप दिए पैसेवहीं 5 साल में इसने पैसों की बरसात कर दी है। इन 5 सालों में इसने 1000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। 5 साल पहले इस शेयर की कीमत करीब 135 रुपये थी। अब करीब 1541 रुपये है। ऐसे में इसका 5 साल का रिटर्न करीब 1042 फीसदी रहा है।अगर आपने 5 साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज उनकी कीमत 11.42 लाख रुपये होती। यानी एक लाख रुपये के निवेश पर 5 साल में ही आपको 10 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई हो चुकी होती। कितना रहा कंपनी को फायदा?चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा Rs 1,259.54 करोड़ रहा। पिछले साल इसी समय यह 1,065.23 करोड़ रुपये था। इस बार मुनाफे में 18% की बढ़ोतरी हुई है। पूरे साल की बात करें, जो मार्च 31, 2025 को खत्म हुआ, तो कंपनी का मुनाफा 4,262.70 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल यह 3,420.06 करोड़ रुपये था। चौथी तिमाही में कंपनी की कुल कमाई 7,136.91 करोड़ रुपये रही। पिछले साल इसी तिमाही में यह 5,499.16 करोड़ रुपये थी। चौथी तिमाही में कंपनी ने Rs 26,417 करोड़ का लोन दिया। पिछले साल यह आंकड़ा 24,784 करोड़ रुपये था। डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
Loving Newspoint? Download the app now