Next Story
Newszop

BEd Teachers: अंगारों पर चले, 113 दिनों से कर रहे विरोध, बर्खास्त बीएड शिक्षकों ने कहा- हमारी गलती बताए सरकार

Send Push
रायपुर: छत्तीसगढ़ में बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। लंबे समय से उनका प्रदर्शन जारी है वह सरकार से एडजस्टमेंट की मांग कर रहे हैं। अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए बर्खास्त बीएड शिक्षक अनोखे तरीके से विरोध करते हैं। इस बार शिक्षकों ने अंगारों पर चलकर प्रदर्शन किया। इससे पहले उन्होंने नवरात्र के मौके पर चुनरी यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया था। शिक्षकों की मांग है कि सरकार हमें सेवा सुरक्षा दे या हमें इच्छा मृत्यु दे दे। प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों में महिलाएं भी शामिल हैं। एक महिला शिक्षक ने कहबा कि सतयुग में अपनी सत्यता को सिद्ध करने के सीता माता को अग्नि परीक्षा देनी पड़ी थी। वैसे ही आज हमें भी अंगारों पर चलकर अग्नि परीक्षा देनी पड़ रही है। शिक्षक अपने हाथों में तख्ती लेकर चल रहे थे, जिसमें लिखा था सरकार हम निर्दोष शिक्षकों की गलती बताए। 113 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं शिक्षकसमायोजन की मांग को लेकर बीएड शिक्षक एक 113 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों ने कहा कि 113 दिनों से हम संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार का कोई भी प्रतिनिधि हमारी खबर लेने नहीं आया। सरकार की तरफ से जो कमेटी बनाई गई है। उस कमेटी ने भी अपना काम नहीं किया है। शिक्षकों का कहना है कि कमेटी के नाम पर हमें ठगा जा रहा है। क्यों अंगारों पर चले शिक्षकशिक्षकों ने कहा कि हमने अंगारों पर चलकर सरकार को यह बताने की कोशिश की है कि हम कितनी तकलीफ में हैं। अंगारों पर चलकर हम माता रानी को मनाने की कोशिश में है जिससे सरकार को सद्बुद्धि आए और हमारा भी ध्यान रखें। क्यों गई नौकरीदरअसल, सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद छत्तीसगढ़ के 2897 सहायक शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया गया। अब इन शिक्षकों की मांग है कि हमें समायोजित कर फिर से नौकरी दी जाए। कोर्ट ने 10 दिसंबर 2024 को फैसला सुनाया था।
Loving Newspoint? Download the app now