नई दिल्ली: गब्बर के नाम से मशहूर भारत के महान क्रिकेटर्स में से एक शिखर धवन रिटायरमेंट के बाद भी सुर्खियों में बने रहते हैं। इसकी वजह है कि गब्बर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन अपने फैंस के लिए नई-नई वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हालांकि, अब वह एक बार फिर लाइमलाइट में आए हैं। लेकिन इस बार वह अपनी कोई मजेदार रील या अपनी किसी तस्वीर की वजह से सुर्खियों में नहीं आए, बल्कि उन्होंने गुरुग्राम में एक नया लक्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। शिखर धवन ने गुरुग्राम में खरीदा लक्जरी अपार्टमेंटभारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने गुरुग्राम में DLF के लक्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट में 69 करोड़ रुपये का एक अपार्टमेंट खरीदा है। यह जानकारी CRE मैट्रिक्स नाम की रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक फर्म ने दी है। CRE मैट्रिक्स ने 4 फरवरी 2025 को रजिस्टर्ड हुए बिक्री समझौते की जांच की है। धवन ने गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर DLF के सबसे नए और शानदार प्रोजेक्ट 'द डाहलियास' में 6,040 स्क्वायर फुट का अपार्टमेंट खरीदा है। इस प्रॉपर्टी की कीमत 65.61 करोड़ रुपये है और इस पर 3.28 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी लगी है, जिससे कुल कीमत करीब 69 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले साल अगस्त में, DLF ने गुरुग्राम के DLF फेज 5 में 17 एकड़ में फैली 'द डाहलियास' नाम का एक हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू किया था। इसमें 420 अपार्टमेंट और पेंटहाउस शामिल हैं। यह DLF का दूसरा अल्ट्रा-लग्जरी प्रोजेक्ट है। इससे पहले इसी जगह पर 'द कैमेलियास' प्रोजेक्ट काफी सफल रहा था। DLF को इस प्रोजेक्ट से कुल 35,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है। पिछले साल क्रिकेट से रिटायर हुए थे शिखर धवनटीम इंडिया से लंबे समय तक बाहर रहने के बाद शिखर धवन ने 2024 में क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। 39 साल के धवन ने अपने इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 2315, वनडे में 6793 और टी20 में 1759 रन बनाए थे।
You may also like
विराट कोहली के साथ पिकलबॉल खेलती नजर आईं अनुष्का शर्मा, कैप्शन में लिखा- RCB स्टाइल...
बॉलीवुड के लापता सितारे: जिनका कोई सुराग नहीं मिला
Motorola Edge 70 Ultra: नया 5G स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च
पाकिस्तान और भारत के बीच क्रिकेट संबंधों में सुधार, आईसीसी की नई व्यवस्था
200 दिन की फ्रीडम! Jio का नया प्लान सुनकर एयरटेल और Vi यूजर्स भी रह गए हैरान