Next Story
Newszop

भारत के बेस्ट झरने देखने हैं तो पहुंच जाएं इस आधे हिस्से में,देखते ही दूर होगी ऑफिस की टेंशन, अलग है यहां का जादू

Send Push
अगर आप प्रकृति से प्रेम करते हैं, तो यकीनन आपको झरनों से भी प्यार होगा। जरा सोचकर देखिए कि आप किसी हिल स्टेशन पर गए हैं और वहां जाकर आपको झरने ही देखने को न मिले तो कैसा लगेगा? ये सोचकर ही आपको अजीब लग रहा होगा। वहीं हम सभी जानते हैं, कि भारत में कई फेमस हिल स्टेशन हैं, लेकिन खूबसूरत झरने के बारे में कम ही लोग जानते हैं, ऐसे में आज हम आपको भारत के 5 फेमस झरनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको लाइफ में एक बार अपनी जीवनसाथी और दोस्तों के साथ जाना चाहिए। यही नहीं अगर आप लंबे समय से वर्कलाइफ से परेशान चल रहे हैं, तो यहां आपको शांति और सुकून मिलेगा। आइए जानते हैं इन खूबसूरत झरनों के नाम। (all photos- wikimedia commons)
शिवानासमुद्र झरना, कर्नाटक image

कर्नाटक के मध्य जिले में स्थित शिवानासमुद्र झरना दो शाखाओं में विभाजित है - पूर्वी और पश्चिमी। ऊंची चट्टानों से नीचे गिरता ये झरना अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह जगह सबसे अच्छी है। बता दें, इसे भारत के दूसरे सबसे बड़े झरने के नाम से भी जाना जाता है। जून से अक्टूबर के दौरान यहां आना बेस्ट माना गया है।


दूधसागर झरना, गोवा image

दूधसागर झरने गोवा में मंडोवी नदी पर स्थित हैं। दूधसागर झरना भारत के सबसे बड़े झरने में से एक है, जिसकी ऊंचाई 1017 फीट है। अगर आप झरने देखने के शौकीन हैं, तो ये झरना देखने लायक हैं, खासकर मानसून के दौरान, जब झरना अपने पूरे उफान पर होता है। हालांकि मानसून के दौरान झरने के पास न जाने की सलाह दी जाती है।


अथिराप्पिल्ली झरना, केरल image

अथिराप्पिल्ली झरना केरल का सबसे बड़ा झरना है। इसकी चमकती हुई चांदी जैसी पानी की बूंदें हरे-भरे जंगल में गिरती हैं। जिसका नजारा देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। यहां की सुंदरता इतनी खास है, कि यहां आकर आप अपनी जीवनसाथी के साथ बेहतरीन यादें बना सकते हैं। बता दें, जून से सितंबर का महीना यहां आने के लिए बेस्ट माना गया है।


भागसू झरना, हिमाचल प्रदेश image

अगर आप मैक्लॉडगंज जाते हैं और भागसू झरने को नहीं देखते हैं, तो इसका मतलब ये है कि आप इस जगह की सबसे बेहतरीन प्राकृतिक सुंदरता देखने का मौका छोड़ दिया है। भले ही ये भारत का सबसे बड़ा झरना नहीं है, लेकिन इसकी खूबसूरती हर टूरिस्ट्स को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है। अगर आप जीवन में कुछ 'शांति' की तलाश में निकल रहे हैं, तो यकीन मानिए इस झरने के पास आपको काफी शांति और सुकून मिलेगा। यहां भी जून से सितंबर का महीना आने के लिए बेस्ट माना गया है।


सूचिपारा झरना, केरल image

सोचीपारा झरना, जिसे सेंटिनल रॉक झरने के नाम से भी जाना जाता है, वेल्लारीमाला गांव में कलपेट्टा से 23 किलोमीटर दूर स्थित है। यह झरना एक फेमस पिकनिक स्पॉट और ट्रैकिंग के लिए भी जाना जाता है। जो टूरिस्ट्स रॉक क्लाइम्बिंग का शौक रखते हैं, वह इस झरने को देखना काफी पसंद करते हैं। झरने की खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। बता दें, अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए यह एक शानदार जगह है।

Loving Newspoint? Download the app now