Next Story
Newszop

राजस्थान: सेफ्टी टैंक में गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, इस वजह से हुआ भयानक हादसा

Send Push
सवाई माधोपुर: जिले के खंडार क्षेत्र से दर्दनाक खबर सामने आई है। एक ही परिवार की दो महिलाओं और एक मासूम बच्ची की कच्चे सेफ्टी टैंक में गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा इतना भयानक था कि पूरे गांव में मातम पसर गया है। जानकारी के अनुसार, खंडार क्षेत्र के एक घर में कच्चे सेफ्टी टैंक के ऊपर पट्टी डालकर उसे अस्थायी रूप से बंद किया गया था। रविवार सुबह घर की महिलाएं पिंकी माली और पंसुरी माली, अपनी 6 वर्षीय बच्ची रतिका माली के साथ उसी सेफ्टी टैंक की पट्टी पर बैठकर कपड़े धो रही थीं और नहा रही थीं। ऐसेे दर्दनाक हादसे में हुई मौतइसी दौरान अचानक से सेफ्टी टैंक की पट्टी टूट गई और तीनों एकसाथ अंदर गिर गए। सेफ्टी टैंक में गिरते ही ऊपर से मलबा और सीमेंट की पट्टियां भी ढह गईं, जिससे तीनों गड्ढे में दब गए और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। खंडार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शवों को गड्ढे से बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कच्चा था सेफ्टी टैंक ग्रामीणों के अनुसार, यह कच्चा सेफ्टी टैंक था और ऊपर अस्थायी पट्टियां रखी गई थीं। इस हादसे ने ग्रामीण निर्माण कार्यों में सुरक्षा उपायों की गंभीर अनदेखी को उजागर कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच कर रही है। इधर यह हादसा एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में बुनियादी निर्माण में लापरवाही की कीमत की याद दिलाता है, जिसमें तीन अनमोल जानें चली गईं।
Loving Newspoint? Download the app now