अहमदाबाद: गुजरात में आम आदमी पार्टी के फायरब्रांड आदिवासी नेता चैतर वसावा को सोमवार सुबह वडोदरा सेंट्रल जेल से सीधे विधानसभा पहुंचे। वसावा को मानसून सत्र में भाग लेने के लिए कोर्ट ने तीन दिन की पैरोल दी है, हालांकि इस दौरान कोर्ट ने मीडिया को संबोधित न करने, रैलियां न करने और नर्मदा जिले में प्रवेश न करने की शर्त भी बनाए रखी है। वसावा करीब तीन बजे विधानसभा में पहुंचे। नर्मदा जिले की डेडियापाड़ा विधानसभा से प्रचंड तरीके से जीते वसावा को एक तालुका पंचायत कर्मचारी पर कथित हमले के आरोप में अरेस्ट किया गया था। वसावा ने जमानत के लिए निचली कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक खूब कोशिश की थी, लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिल पाई थी। अब इस मामले में चार्जशीट दाखिल से होने से फिर मामला निचली कोर्ट यानी राजपीपला पहुंच गया है।
चैतर वसावा ने टिकी रही नजरें
गुजरात विधानसभा के सत्र के पहले दिन स्पीकर शंकर चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का के चित्र का सदन के अंदर लगाया। रुपाणी की अहमदाबाद विमान हादसे में मौत हो गई थी, तो वहीं दूसरी मनरेगा घोटाले में फंसे सरकार के मंत्री बचूभाई खाबड़ के भी पहुंचने को लेकर भी काफी चर्चाएं रहीं। इस सब के बीच आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा की खूब चर्चा रही। चैतर वसावा अकेले ही विधानसभा गृह में पहुंचे, तो वहीं आप के तीन अन्य विधायकों ने राज्य में टूटी सड़कों को लेकर प्रदर्शन किया। उपचुनाव में विसावदर से जीते गोपाल इटालिया पहली बार सदन में पहुंचे। गुजरात में आम आदमी पार्टी की कमान पत्रकारिता से राजनीति में कदम रखने वाले इसुदान गढ़वी के हाथों में है।
राजपीपला कोर्ट में बेल पर सुनवाई
एक ओर चैतर वसावा जहां सत्र अटेंड करने के लिए वडोदरा से गांधीनगर गए तो वहीं नर्मदा जिले की राजपीपला कोर्ट में उनकी जमानत की अर्जी पर सुनवाई हुई। पुलिस के निचली कोर्ट के सुनवाई हुई। अगर चैतर वसावा को निचली कोर्ट से जमानत मिलती है तो उन्हें लिए यह बड़ी राहत होगी नहीं तो उन्हें 10 सितंबर की शाम को फिर से वडोदरा जेल का रुख करना पड़ेगा। इतना ही नहीं उनकी लीगत टीम को निचली कोर्ट के बाद फिर ऊपरी कोर्ट का रुख करना पड़ेगा। आम आदमी पार्टी में आने से पहले चैतर वसावा भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) में थे। दिग्गज आदिवासी नेता चैतर वसावा का गुरु छोटू वसावा को माना जाता है, हालांकि चैतर अब गुजरात में सबसे बड़े आदिवासी नेता बन गए हैं। उनकी अपने क्षेत्र में तगड़ी फैन फालाेइंग है। 2022 के चुनाव में आप को पांच सीटें मिली थी, इनमें सबसे बड़े अंतर से चैतर वसावा ही जीते थे। चैतर वसावा को आम आदमी पार्टी ने विधानसभा में नेता विधायक दल भी बनाया हुआ है।
♦️આમ આદમી પાર્ટીના ડેડીયાપાડા વિધાનસભાના ધારાસભ્ય અને આદિવાસી સમાજના લોકપ્રિય નેતા @Chaitar_Vasava વિધાનસભા પહોંચ્યા.
— AAP Gujarat (@AAPGujarat) September 8, 2025
♦️ચૈતરભાઈ વિધાનસભા સત્રમાં સમગ્ર આદિવાસી સમાજની સાથે સાથે ગુજરાતના યુવાનો, વંચિતો, શોષિતો અને પીડિતો માટે ઉઠાવશે અવાજ. pic.twitter.com/HnA0I5VRda
चैतर वसावा ने टिकी रही नजरें
गुजरात विधानसभा के सत्र के पहले दिन स्पीकर शंकर चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का के चित्र का सदन के अंदर लगाया। रुपाणी की अहमदाबाद विमान हादसे में मौत हो गई थी, तो वहीं दूसरी मनरेगा घोटाले में फंसे सरकार के मंत्री बचूभाई खाबड़ के भी पहुंचने को लेकर भी काफी चर्चाएं रहीं। इस सब के बीच आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा की खूब चर्चा रही। चैतर वसावा अकेले ही विधानसभा गृह में पहुंचे, तो वहीं आप के तीन अन्य विधायकों ने राज्य में टूटी सड़कों को लेकर प्रदर्शन किया। उपचुनाव में विसावदर से जीते गोपाल इटालिया पहली बार सदन में पहुंचे। गुजरात में आम आदमी पार्टी की कमान पत्रकारिता से राजनीति में कदम रखने वाले इसुदान गढ़वी के हाथों में है।
AAP ના ધારાસભ્ય,
— AAP Gujarat (@AAPGujarat) September 8, 2025
કામ ના ધારાસભ્ય 💯
આજે ગુજરાત વિધાનસભા સત્રના પ્રથમ દિવસે ધારાસભ્ય @Gopal_Italia,@KhavaHemat,@SudhirVaghani_એ ગુજરાતમાં ખરાબ રોડ રસ્તાઓ મુદ્દે પોસ્ટર બતાવી, સૂત્રોચ્ચાર કરી વિરોધ કર્યો અને જનતાને ખરાબ રોડ રસ્તાઓના કારણે હાલાકી ના ભોગવવી પડે તે માટે અવાજ ઉઠાવ્યો. pic.twitter.com/ta8rWhuWZL
राजपीपला कोर्ट में बेल पर सुनवाई
एक ओर चैतर वसावा जहां सत्र अटेंड करने के लिए वडोदरा से गांधीनगर गए तो वहीं नर्मदा जिले की राजपीपला कोर्ट में उनकी जमानत की अर्जी पर सुनवाई हुई। पुलिस के निचली कोर्ट के सुनवाई हुई। अगर चैतर वसावा को निचली कोर्ट से जमानत मिलती है तो उन्हें लिए यह बड़ी राहत होगी नहीं तो उन्हें 10 सितंबर की शाम को फिर से वडोदरा जेल का रुख करना पड़ेगा। इतना ही नहीं उनकी लीगत टीम को निचली कोर्ट के बाद फिर ऊपरी कोर्ट का रुख करना पड़ेगा। आम आदमी पार्टी में आने से पहले चैतर वसावा भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) में थे। दिग्गज आदिवासी नेता चैतर वसावा का गुरु छोटू वसावा को माना जाता है, हालांकि चैतर अब गुजरात में सबसे बड़े आदिवासी नेता बन गए हैं। उनकी अपने क्षेत्र में तगड़ी फैन फालाेइंग है। 2022 के चुनाव में आप को पांच सीटें मिली थी, इनमें सबसे बड़े अंतर से चैतर वसावा ही जीते थे। चैतर वसावा को आम आदमी पार्टी ने विधानसभा में नेता विधायक दल भी बनाया हुआ है।
You may also like
iPhone 17 Price: लॉन्च हुआ आईफोन 17, एडवांस फीचर्स के साथ Apple ने किया बड़ा 'धमाका'
Apple का 'Awe Dropping' इवेंट: iPhone 17 और नए Apple उत्पादों की घोषणा
एशिया कप 2025 का आगाज, अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से हराया
कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे सपा विधायक मनोज पारस को न्यायालय ने भेजा जेल
The Conjuring: Last Rites ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन