Chennai Super King Vs Royal Challengers Bengaluru Memes: आरसीबी के होम ग्राउंड पर टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी सीएसके का अनुभव कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। विराट कोहली के धमाकेदार 62 रनों की पारी से लेकर जैकॉब की 55 रनों की पारी और अंत में रोमारियो शेफर्ड की 53 रनों की विस्फोटक पारी के चलते RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 213 रन का स्कोर बनाया था।
जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी CSK की तरफ से 17 साल के आयुष ने महज 48 गेंदों में 94 रनों की धुआंधार पारी खेली। लेकिन वह मैच पूरा नहीं कर सकें। ऐसे में उनका साथ दे रहे जडेजा अंतिम तक क्रीज पर मौजूद रहे, वहीं आयुष का विकेट गिरने पर आए धोनी भी एक बड़ा शॉट खेलकर LBW आउट हो गए।
जिससे CSK के फैंस का दिल टूट गया और RCB 2 रनों से मैच जीत गई। लेकिन अब मैच के मोमेंट्स पर जमकर मीम्स बन रहे हैं।
फैंस का दिल… इस मीम में एक तरफ अपना विकेट गिरने से दुखी धोनी और दूसरी ओर उनके दुखी फैंस को मीमर ने जेठालाल की उदास फोटो की मदद से दर्शाया है।
तुम अच्छा किए मुन्ना… इस मीम में मीमर ने धोनी और 17 साल के आयुष म्हात्रे की बातचीत दिखाने के लिए मिर्जापुर फिल्म का एक सीन यूज किया है। जिसमें वह आयुष को यह कहते दिखा रहे है कि ‘हम काम पूरा नहीं कर पाए, प्राउड फील कराना चाहते थे आपको’, इसके जवाब में धोनी (पंकज त्रिपाठी) के कैरेक्टर को ‘तुम अच्छा किए मुन्ना कहते’ दिखाया गया है।
CSK की टीम… रोमारियो शेफर्ड की 14 गेंदों में खेली गई 53 रनों की पारी ने CSK की हालत खराब कर दी और रोमारियो के रन ही कही न कही अंत में जीत हार का अंतर साबित हुए।
एक बंदे का फर्क… जब तक आयुष म्हात्रे CSK की तरफ से बैटिंग कर रहे थे, पूरी टीम शेर बनी हुई थी। लेकिन उनके आउट होते ही CSK की हालत बिल्ली वाली हो गई।
एक गलती… रोमारियो शेफर्ड ने खलील अहमद की बॉलिंग पर अच्छे-अच्छे शॉट्स लगाए, जिससे उनकी लाइन लेंथ ही बिगड़ गई। जबकि कोहली का विकेट लेने पर खलील जमकर सेलिब्रेट कर रहे थे। कोहली फैंस का कहना है कि अब उनकी लाइन लेंथ बिगड़ गई है।
RCB फैंस का रिएक्शन… मीमर ने इस मीम के लिए लोकसभा की कार्रवाई का एक हिस्सा उठाया है, जिसमें वह एक सांसद को आरसीबी फैंस बताते हुए यश दयाल से इंप्रेस दिखा रहा है। मीम देखकर आप पूरी सिचुएशन को खुद समझ सकते हैं।
मैं डिविलियर्स कैसे बन गया… RCB के लिए खेल चुके एबी डिविलियर्स की बैटिंग का भी जमाना दीवाना था और रोमारियो की बैटिंग देखने का बाद भी लोगों को एबी डी याद आ गए। ऐसे में मीमर अब उनकी मौज ले रहा है।
धोनी और खलील अहमद… विराट कोहली के विकेट का सेलिब्रेशन खलील के लिए तब बुरे सपने में बदल गया, जब रोमारियो ने उनकी पिटाई चालू की। ऐसे में अब मीमर ने उनकी मौज लेते हुए इनिंग के बाद धोनी के कैरेक्टर से उन्हें पिटते हुए दिखाया है।
चलिए जाइए अब… IPL 2024 में भी CSK को आरसीबी के गेंदबाजी यश दयाल ने ही अंतिम ओवर में मैच जीतने से रोका था और टीम को टूर्नामेंट से बाहर किया था और इस साल भी वही मोमेंट रिपीट हो गया है।
मुझे दोबारा करना है… IPL 2024 में भी यश दयाल अंतिम ओवर में कमाल कर चुके हैं, ऐसे में आईपीएल 2025 में जब उन्होंने दोबारा ऐसा किया, तो इंटरनेट पर उनकी तारीफ में मीम बनने लगे। जिनमें उन्हें बचाने वाला दिखाया गया है।
जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी CSK की तरफ से 17 साल के आयुष ने महज 48 गेंदों में 94 रनों की धुआंधार पारी खेली। लेकिन वह मैच पूरा नहीं कर सकें। ऐसे में उनका साथ दे रहे जडेजा अंतिम तक क्रीज पर मौजूद रहे, वहीं आयुष का विकेट गिरने पर आए धोनी भी एक बड़ा शॉट खेलकर LBW आउट हो गए।
जिससे CSK के फैंस का दिल टूट गया और RCB 2 रनों से मैच जीत गई। लेकिन अब मैच के मोमेंट्स पर जमकर मीम्स बन रहे हैं।
फैंस का दिल…
तुम अच्छा किए मुन्ना… इस मीम में मीमर ने धोनी और 17 साल के आयुष म्हात्रे की बातचीत दिखाने के लिए मिर्जापुर फिल्म का एक सीन यूज किया है। जिसमें वह आयुष को यह कहते दिखा रहे है कि ‘हम काम पूरा नहीं कर पाए, प्राउड फील कराना चाहते थे आपको’, इसके जवाब में धोनी (पंकज त्रिपाठी) के कैरेक्टर को ‘तुम अच्छा किए मुन्ना कहते’ दिखाया गया है।
CSK की टीम… रोमारियो शेफर्ड की 14 गेंदों में खेली गई 53 रनों की पारी ने CSK की हालत खराब कर दी और रोमारियो के रन ही कही न कही अंत में जीत हार का अंतर साबित हुए।
एक बंदे का फर्क… जब तक आयुष म्हात्रे CSK की तरफ से बैटिंग कर रहे थे, पूरी टीम शेर बनी हुई थी। लेकिन उनके आउट होते ही CSK की हालत बिल्ली वाली हो गई।
एक गलती… रोमारियो शेफर्ड ने खलील अहमद की बॉलिंग पर अच्छे-अच्छे शॉट्स लगाए, जिससे उनकी लाइन लेंथ ही बिगड़ गई। जबकि कोहली का विकेट लेने पर खलील जमकर सेलिब्रेट कर रहे थे। कोहली फैंस का कहना है कि अब उनकी लाइन लेंथ बिगड़ गई है।
RCB फैंस का रिएक्शन… मीमर ने इस मीम के लिए लोकसभा की कार्रवाई का एक हिस्सा उठाया है, जिसमें वह एक सांसद को आरसीबी फैंस बताते हुए यश दयाल से इंप्रेस दिखा रहा है। मीम देखकर आप पूरी सिचुएशन को खुद समझ सकते हैं।
मैं डिविलियर्स कैसे बन गया… RCB के लिए खेल चुके एबी डिविलियर्स की बैटिंग का भी जमाना दीवाना था और रोमारियो की बैटिंग देखने का बाद भी लोगों को एबी डी याद आ गए। ऐसे में मीमर अब उनकी मौज ले रहा है।
धोनी और खलील अहमद… विराट कोहली के विकेट का सेलिब्रेशन खलील के लिए तब बुरे सपने में बदल गया, जब रोमारियो ने उनकी पिटाई चालू की। ऐसे में अब मीमर ने उनकी मौज लेते हुए इनिंग के बाद धोनी के कैरेक्टर से उन्हें पिटते हुए दिखाया है।
चलिए जाइए अब… IPL 2024 में भी CSK को आरसीबी के गेंदबाजी यश दयाल ने ही अंतिम ओवर में मैच जीतने से रोका था और टीम को टूर्नामेंट से बाहर किया था और इस साल भी वही मोमेंट रिपीट हो गया है।
मुझे दोबारा करना है… IPL 2024 में भी यश दयाल अंतिम ओवर में कमाल कर चुके हैं, ऐसे में आईपीएल 2025 में जब उन्होंने दोबारा ऐसा किया, तो इंटरनेट पर उनकी तारीफ में मीम बनने लगे। जिनमें उन्हें बचाने वाला दिखाया गया है।
You may also like
दिन की शुरुआत स्वस्थ भोजन से करें! नाश्ते में झटपट बनाएं ज्वार के आटे के अम्बोला, रेसिपी पर ध्यान दें
हार्ट अटैक से बचने के लिए दैनिक जीवन में अपनाएं ये आसान आदतें, 90 की उम्र के बाद भी स्वस्थ रहेगा आपका दिल
शेयर मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव, बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक सेलिंग प्रेशर में आ सकते हैं
देश में एक ऐसा पेड़ जहां होती है सभी मनोकामनाएं पूरी, यहां के कई प्राचीन मंदिरों की है हकीकत; इसका उल्लेख रामायण में भी मिलता….
NIA की तीन राज्यों में बड़ी कार्रवाई! राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली की 10 लोकेशनों पर छापेमारी, खालिस्तानी आतंकियों से जुड़ा है मामला