Next Story
Newszop

Bhopal News: सोहल ने राहुल बनकर पहने मनाया हनीमून, फिर मंदिर में युवती की भरी मांग, बाहर निकलते ही हुआ कांड

Send Push
भोपाल: पहले तो उसने खुद का नाम राहुल बताया और लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद खुद एक मंदिर में ले गया और उसकी मांग भर दी। इसके बाद उसने मदहोश होकर सुहागरात मनाई। हैरानी तो इस बात कि इस दौरान युवती को कुछ भी नहीं पता चला। लेकिन बाद में यह बात सामने आई कि जिस राहुल के साथ वह सो चुकी है, वह असल में सोहेल था। इस बात जानकर युवती के पैरों तले जमीन खिसक गई।दरअसल, यह मामला राजधानी भोपाल में सामने आया है। यहां पर भोपाल के कटारा हिल्स इलाके से लोगों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। बताया जा रहा है इस युवक ने असली पहचान छिपाकर और नाम बदलकर एक युवती से पहले दोस्ती की और फिर उसके साथ गलत काम करते रहा। बाद में, मंदिर में जाकर मांग भी भर दी और शादी हो जाने का भरोसा दिलाया। सोहेल ने राहुल बनकर युवती को फंसायाइस पूरे फसाद की जड़ सोशल मीडिया है। युवक ने युवती से सोशल मीडिया पर ही दोस्ती की और विश्वास हासिल किया। अब पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। घुमाने ले जाने के बहाने लूटी इज्जतपुलिस के अनुसार कटारा हिल्स थाने में एक मुस्लिम युवक पर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। एक मुस्लिम युवक सोहेल खान ने अपना धर्म छुपाकर राहुल शर्मा बनकर हिंदू युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। मीठी-मीठी बातें करके उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। एक दिन सोहेल ने लड़की को घुमाने ले गया और युवती के साथ गलत काम किया।पीड़िता ने जब आरोपी की करतूतों का विरोध किया तो उसने भरोसा दिलाया कि जल्द उससे शादी कर लेगा। बाद में लड़की ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी उसे एक मंदिर ले गया। वहां लड़की की मांग भर दी। इसके बाद जब लोगों को शंका हुई तो उन्होंने मंदिर के बाहर ही आरोपी को पकड़ लिया। उससे पूछताछ करने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ। आरोपी दसवीं फेल है और प्राइवेट नौकरी करता है।
Loving Newspoint? Download the app now