रियान पराग का विवादित आउट
रियान पराग गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में विवादित तरीके से आउट हुए। दरअसल, कुलवंत खेजरोलिया की गेंद उनके बल्ले के पास से गई थी, जिसके बाद खिलाड़ियों के अपील करने पर उनको आउट दे दिया गया। इसके बाद रियान ने डीआरएस लिया। उसमें गेंद जब बल्ले के पास निकली तो वहां स्पाइक नजर आया। ऐसे में अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। लेकिन रियान का अंपायर से कहना था कि उनका बैट जमीन पर लगा था। गेंद का बल्ले से कोई कनेक्शन नहीं हुआ।
साई सुदर्शन की 82 रन की पारी

एक बार फिर साई सुदर्शन का बल्ला इस आईपीएल में जमकर बोला। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 53 गेंदों में 82 रन की पारी खेली। इस सीजन की साई की यह तीसरी फिफ्टी थी। वह पांच मैच में आईपीएल 2025 में 273 रन बनाकर ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
शुभमन गिल हुए बोल्ड
शुभमन गिल को जोफ्रा आर्चर ने इस मैच में गजब बोल्ड मारा। आर्चर ने 147 KPH की रफ्तार से गिल को गेंद डाली थी। शुभमन लाइन और स्पीड दोनों से बीट हो गए और गेंद सीधा जाकर उनके ऑफ स्टंप पर लगी। वह तीन गेंद में दो रन बनाकर आउट हो गए।
रियान पराग का नो लुक हेलीकॉप्टर सिक्स
रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स की पारी के तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज को मिड विकेट के ऊपर से नो लुक हेलीकॉप्टर सिक्स मारा था।
राहुल तेवतिया ने आखिरी ओवर में ठोके 16 रन
गुजरात टाइटंस की पारी का आखिरी ओवर संदीप शर्मा डाल रहे थे। इस ओवर में राहुल तेवतिया ने एक छक्का और दो चौके लगाते हुए 16 रन बटोरे। संदीप ने दो वाइड गेंद भी फेंकी थी। इस तरह गुजरात का स्कोर 20 ओवर के बाद 6 विकेट पर 217 रन पहुंच गया था।
You may also like
Government scheme: इस योजना में केन्द्र सरकार दे रही है बिना ब्याज के पांच लाख रुपए का लोन, जान लें आप
चाय पीने के बाद चायपत्ती फेंक देते हो तो जरा रुकिए और इस खबर को पढ़िए
Amazon Sale: Get 24-Inch Smart TVs Under ₹5,000 – Best Deals and Offers Revealed
आचार्य चाणक्य की चार महत्वपूर्ण नीतियाँ जो आपको दूसरों से छुपानी चाहिए
BJP: भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने गांधी परिवार को बताया खानदानी भ्रष्ट, रॉबर्ट वाड्रा को भू माफिया करार दिया