Next Story
Newszop

Hanuman Jayanti: पाकिस्तान में भी है 1500 साल पुराना हनुमान मंदिर, 11 परिक्रमा करने से पूरी होती है हर इच्छा

Send Push
इस साल हनुमान जन्मोत्सव यानी हनुमान जयंती 12 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी। इस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था और इसी मौके पर देशभर में कई हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन होता है। यूं तो भारत में कई भगवान हनुमान के कई प्राचीन मंदिर हैं, जिनकी काफी आस्था है, लेकिन क्या आप जानते हैं पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी हनुमान जी का एक प्राचीन मंदिर है, जिसकी काफी मान्यता है। अगर आप हनुमान जी के भक्त हैं, तो आपको इस मंदिर के बारे में पता होना चाहिए। आइए जानते हैं इसका नाम। (All photos- wikimedia commons)
पाकिस्तान के कराची में हनुमान मंदिर image

पाकिस्तान के कराची में स्थित इस ऐतिहासिक हिंदू मंदिर का नाम 'पंचमुखी हनुमान मंदिर' है। इस मंदिर को सिंध सांस्कृतिक विरासत (संरक्षण) अधिनियम 1994 के तहत राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया गया था और माना जाता है।


1,500 साल पुराना है मंदिर image

पाकिस्तान के कराची शहर में हिंदू देवता हनुमान का 1,500 साल पुराना ' पंचमुखी हनुमान मंदिर' पाकिस्तान के उन चंद मंदिरों में से एक है जो हिंदुओं के पूजा स्थलों के विध्वंस और विनाश के बाद भी बचे हुए हैं।


हनुमान मूर्ति त्रेता युग की मानी जाती है image

यह मंदिर हिंदुओं के लिए एक महत्वपूर्ण महत्व रखता है, क्योंकि यह दुनिया का एकमात्र मंदिर है जिसमें हनुमान की "प्राकृतिक मूर्ति" है जो मानव निर्मित नहीं है। बता दें, भगवान हनुमान की स्वयंभू (स्वयं प्रकट) मूर्ति त्रेता युग की मानी जाती है, जो 8 फीट ऊंची है। हिंदू धर्म में, त्रेता युग को युग चक्र के भीतर चार युगों या युगों में से दूसरा और सबसे श्रेष्ठ माना जाता है।


खास जगह पर हुआ था मंदिर का निर्माण image

ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण उस स्थान पर किया गया था जहां भगवान हनुमान ने एक भक्त को दर्शन दिए थे। वनवास के दौरान भगवान राम भी इस स्थान पर आए थे जहां यह मंदिर स्थित है। पाकिस्तान की हिन्दू कम्यूनिटी इस मंदिर के दर्शन करने आती है। मंदिर कराची के सोल्जर बाजार में स्थित है। कराची से आप आसानी से मंदिर पहुंच सकते हैं।


पंचमुखी हनुमान मंदिर 11 परिक्रमा करने से पूरी होती है हर इच्छा image

भक्तों का मानना है कि 'पंचमुखी हनुमान मंदिर' के चारों ओर 11 परिक्रमा करने से जीवन में उनकी समस्याएं हल हो जाती हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मंदिर हर दिन सुबह 5 बजे दर्शन के लिए खुलता है। वहीं हनुमान जयंती पर विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है।

Loving Newspoint? Download the app now