नई दिल्ली : दिल्ली में टमाटर के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। स्थिति यह है कि अब टमाटर प्रति किलो 100 रुपये के पार पहुंच गया है। कारोबारियों के मुताबिक, मॉनसून की वजह से बेंगलुरु, हिमाचल, हरियाणा में फसल खराब होने के चलते टमाटर की आवक कम हो गई है, जबकि डिमांड तेज है। इसकी वजह से मंडियों में टमाटर का भाव तेज हो गया है। हालांकि, लोगों को टमाटर की महंगाई से राहत दिलाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF) की ओर से टमाटर 50 रुपये प्रति किलो की दर पर पर बेचा जा रहा है।
गाजीपुर सब्जी मंडी, ओखला सब्जी मंडी, आजादपुर सब्जी मंडी सहित दिल्ली के सभी मंडियों में इन दिनों टमाटर की आवक कम होने से दाम बढ़ रहे हैं । आजादपुर सब्जी मंडी के एक कारोबारी ने बताया कि मॉनसून की वजह से इन दिनों टमाटर की आवक कम हो गई है, जिससे बीते चार दिनों में टमाटर के रेट मंडी में 40 से 50 रुपये प्रति किलो थोक में बिक रहे हैं।
चार दिन में तेजी
वहीं, धनिया से लेकर गोभी समेत अन्य सब्जियों के रेट में भी उछाल आया है। लक्ष्मी नगर मार्केट के रिटेल कारोबारी ने बताया कि बीते चार दिन पहले टमाटर का रिटेल भाव 50 से 70 रुपये किलो था, लेकिन अब रेट 100 रुपये तक पहुंच गया है। दावा है कि आने वाले दिनों में अगर सप्लाई नहीं बढ़ती है तो रेट और बढ़ेगा।
₹50 किलो टमाटरNCCF के अनुसार, 1 अगस्त को मोबाइल वैन से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1, उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन, नेहरू प्लेस, कृषि भवन, हौज खास, सरोजिनी नगर मार्केट, लोधी कॉलोनी, प्रेम नगर, ITO में ₹50 किलो में टमाटर मिलेगा।
गाजीपुर सब्जी मंडी, ओखला सब्जी मंडी, आजादपुर सब्जी मंडी सहित दिल्ली के सभी मंडियों में इन दिनों टमाटर की आवक कम होने से दाम बढ़ रहे हैं । आजादपुर सब्जी मंडी के एक कारोबारी ने बताया कि मॉनसून की वजह से इन दिनों टमाटर की आवक कम हो गई है, जिससे बीते चार दिनों में टमाटर के रेट मंडी में 40 से 50 रुपये प्रति किलो थोक में बिक रहे हैं।
चार दिन में तेजी
वहीं, धनिया से लेकर गोभी समेत अन्य सब्जियों के रेट में भी उछाल आया है। लक्ष्मी नगर मार्केट के रिटेल कारोबारी ने बताया कि बीते चार दिन पहले टमाटर का रिटेल भाव 50 से 70 रुपये किलो था, लेकिन अब रेट 100 रुपये तक पहुंच गया है। दावा है कि आने वाले दिनों में अगर सप्लाई नहीं बढ़ती है तो रेट और बढ़ेगा।
₹50 किलो टमाटरNCCF के अनुसार, 1 अगस्त को मोबाइल वैन से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1, उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन, नेहरू प्लेस, कृषि भवन, हौज खास, सरोजिनी नगर मार्केट, लोधी कॉलोनी, प्रेम नगर, ITO में ₹50 किलो में टमाटर मिलेगा।
You may also like
क्या है HUT जिस पर NIA की है सख्ती, भारत के खिलाफ रच रहा था खतरनाक साजिश
ये है बॉलीवुड की सबसे बड़ीˈ फ्लॉप फिल्म, बजट 60 करोड़…..कमाई हुई सिर्फ 60 हजार, कर्ज में डूब गए प्रोड्यूसर
Rashifal 3 August 2025: इन राशियों के जातकों के लिए अच्छा होगा दिन, मिलेगा अच्छा समाचार, जाने आपका राशिफल
दो दिन से भूखी थी; पड़ोसीˈ से आटा मांगा तो चरित्रहीन कहकर पीटा; दो बच्चों के साथ मौत को लगाया गले
PPT वाला घंटों का काम होगा मिनटों में! ये AI टूल्स बना देंगे परफेक्ट प्रजेंटेशन, तारीफ करते नहीं थकेगा बॉस