जयपुर: आईपीएल 2025 की प्लेऑफ की टीमों का फैसला काफी जल्दी हो गया। गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक साथ प्लेऑफ में एंट्री मारी। इसके बाद मुंबई इंडियंस ने भी दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अंतिम चार में जगह बना ली। लेकिन आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम के सामने भी चुनौती होती है। इसमें जो टीमें टेबल के टॉप-2 में रहेंगी, उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं। वहीं तीसरे और चौथे नंबर की टीम को फाइनल में जाने के लिए दो नॉकआउट मैच जीतने होते हैं। टॉप-3 टीमों को मिली हारआईपीएल 2025 के पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर चल रही गुजरात टाइटंस को लखनऊ सुपर जायंट्स से हार मिली। फिर अगले ही दिन दूसरे नंबर पर आरसीबी हैदराबाद से हार गई। इससे टीम टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई। अब दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को हरा दिया है। यानी तीन दिन में तीनों टॉप टीमें एक-एक मुकाबला हार गई। ऐसे में टॉप-2 की रेस काफी रोचक हो गई है। आईपीएल 2025 के टॉप-4 टीमें आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबले25 मई- गुजरात टाइटंस vs चेन्नई सुपर किंग्स 25 मई- सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइटराइजर्स 26 मई- पंजाब किंग्स vs मुंबई इंडियंस 27 मई- लखनऊ सुपर जायंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीत से हो जाएगा गुजरात का कामगुजरात टाइटंस को अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से खेलना है। अगर गुजरात की टीम यह मुकाबला जीत जाती है तो वह टेबल में पहले नंबर पर फिनिश करेगी। वहीं उसे हार मिलती है तो अन्य टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना पड़ेगा। वहीं पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों को जीत मिलती है तो फैसला नेट रन रेट से होगा। इनमें से कोई एक टीम ही जीत हासिल करती है तो वह पक्का 19 पॉइंट के साथ टॉप-2 में रहेगा। मुंबई इंडियंस के पास भी टॉप-2 का मौकाअभी 16 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर चल रही मुंबई इंडियंस के पास भी टॉप-2 में फिनिश करने का मौका है। अगर आरसीबी और गुजरात में से कोई भी एक टीम अपना आखिरी मैच हार जाती है और मुंबई इंडियंस पंजाब किंग्स को हरा देती है तो वह टॉप-2 में आ जाएगी। अगर गुजरात और आरसीबी दोनों अपना आखिरी मैच हारती है तो मुंबई टेबल में पहले नंबर पर पहुंच सकती है।
You may also like
संस्कारी चोर! तिलक लगाकर मंदिर में पहुंचा, भगवान को प्रणाम कर चरणों से उठा ले गया दान, CCTV में कैद हुई अनोखी चोरी
Cannes Film Festival: जाफर पनाही को 'इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट' के लिए पाल्मे डी'ओर पुरस्कार मिला, जानें और किसे-क्या मिला...
आज के स्कूल असेंबली समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल और व्यापार की प्रमुख खबरें
Home Decor : गर्मियों के समय में ऐसे सजाएं दीवार, करने लगेंगी आपसे बातें...
प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' का रविवार को 122वां एपिसोड