दरअसल कंटेंट क्रिएटर प्राजक्ता ने एक जादुई घोल के बारे में जानकारी दी है। जिससे आपके सालों पुराने बर्तन सेकेंड्स में साफ होंगे। उन्होंने कई बर्तनों को एक मिनट में सोने की तरह चमकाकर दिखाया है। सबसे अच्छी बात है कि इसके लिए आपको बाजार से कुछ भी लाने की जरूरत नहीं, जरूरत की चीजें किचन में ही मिल जाएंगी।
जादुई घोल बनाने के लिए सामान

- 2 चम्मच नमक
- 2 चम्मच नींबू का रस
- 1 चम्मच डिशवॉश लिक्विड
- 1 चम्मच बेकिंग सोडा
- 2 चम्मच सफेद सिरका
सबसे पहले बना लीजिए घोल
घोल बनाने के लिए आप एक बड़ा कटोरा ले लीजिए, बड़ा इसलिए होना चाहिए ताकि छोटे बर्तनों को घोल में डुबारकर ही क्लीन कर लो। कटोरे में सबसे पहले नमक डालें, उसके बाद नींबू का रस ज्यादा मात्रा में मिला दें। डिशवॉश लिक्विड डालने के बाद बेकिंग सोडा भी मिला दें। आखिरी में सफेद सिरका डालते ही तांबे-पीतल के बर्तन साफ करने का घोल बनकर तैयार हो जाएगा।
ये गलती बिल्कुल मत करना

प्राजक्ता की ट्रिक के मुताबकि आपको जब जादुई घोल बना रहे हों, तो इस बात का खास ध्यान रखें कि विनेगर की मात्रा ज्यादा न हो। घोल में बहुत ज्यादा विनेगर मिला देंगे, तो बर्तन तो साफ हो जाएंगे, लेकिन सूखने के बाद उन पर काले धब्बे या निशान पड़ सकते हैं। इसलिए, सीमित मात्रा का इस्तेमाल करें ताकि बर्तन बेदाग और चमकदार बनें रहें।
प्राजक्ता ने साफ करके दिखाए बर्तन
घोल का कैसे करना है इस्तेमाल
तांबे और पीतल के बर्तन साफ करने के लिए घोल को बर्तन पर लगाकर अच्छी तरह फैलाएं, देखना घोल हटते ही बर्तन साफ दिखेगा। अब चाहें तो घोल अंदर बर्तन को डुबा भी सकते हैं। घोल से क्लीन करने के बाद बर्तन को साफ पानी से धो लें और तुरंत ही मुलायम कपड़े की मदद से पोंछ लें। ताकि बर्तन पर पानी के निशान ना रह जाएं।
डिस्क्लेमर: इस लेख में किए गए दावे इंस्टाग्राम वीडियो और इंटरनेट पर मिली जानकारी पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता और सटीकता जिम्मेदारी नहीं लेता है।
You may also like
चमत्कारी दवा से कम नहीं काली मिर्च-घी का मिश्रण, सुबह खाली पेट खाएं तो मिलते हैं गजब के फायदे
झालावाड़ की त्रासदी से जागा प्रशासन! पूरे प्रदेश में 2000 स्कूल चिन्हित, जानलेवा कमरों में तुरंत ताला लगाने का आदेश
Zimbabwe T20I Tri-Series, 2025: फाइनल में न्यूजीलैंड ने रोमांचक तरीके से साउथ अफ्रीका को 3 रन से हराया
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने बनाई टीम, अजय माकन की अगुवाई में स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा
'सीएम योगी भी मठ में रहते हैं पहले उनको निकालो', अखिलेश यादव की पार्टी के सांसद ने ये क्या बोल दिया