Next Story
Newszop

दुनिया के सबसे बड़े आदमी ने बताया बच्चों को अमीर बनाने का तरीका, खुद का एक पैसा भी नहीं होगा खर्च

Send Push

बर्कशायर हैथवे के सीईओ वॉरेन बफेट को उनकी वित्तीय समझदारी और स्‍मार्ट निवेश के सिद्धांतों के लिए जाने जाते हैं। बड़ों के लिए नहीं बल्कि बच्‍चों के लिए भी वॉरेन के फाइनेंशियल टिप्‍स बहुत काम आ सकते हैं।

अक्‍सर पेरेंट्स अपने बच्‍चों को सिखाते हैं कि पैसे इतने ज्‍यादा जरूरी नहीं है और उनके पास जो कुछ भी है, उन्‍हें उसे लेकर संतुष्‍ट रहना चाहिए। लेकिन कुछ लोगों को वयस्‍क होने पर समझ आता है कि फाइनेंशियल प्‍लानिंग, बचत और निवेश भी जरूरी होता है। अगर आप भी एक पेरेंट हैं, तो आपको अपने बच्‍चे को वॉरेन बफेट के पैसों से संबंधित कुछ जरूरी सबक सिखाने चाहिए। इससे आपका बच्‍चा पैसों को बर्बाद नहीं करेगा बल्कि उन्‍हें संभालकर रखना सीखेगा।

फोटो साभार: x.com & pexels (Warren Buffett)


जल्‍दी शुरू करें image

बच्‍चों को कम उम्र से ही पैसों के साथ हेल्‍दी रिलेशनशिप बनाने की सीख देनी चाहिए। जितना जल्‍दी वो पैसों की कीमत को समझ जाएंगे, उतना ही उनके लिए बेहतर होगा। पेरेंट्स अपने अनुभवों से भी बच्‍चों को पैसों की अहमियत सिखा सकते हैं। आप बच्‍चों को फाइनेंशियल किताबें पढ़ने के लिए भी कह सकते हैं।

सभी फोटो साभार: pexels


पैसे बचाने का सबक image

पैसा कमाना ही जरूरी नहीं होता है बल्कि उसे बचाना भी जरूरी होता है। बच्‍चों को हमेशा पैसों की बचत करने की सीख दें। उन्‍हें बताएं कि उन्‍हें अपनी पूरी पॉकेट मनी खर्च नहीं करनी चाहिए। उन्‍हें गैर जरूरी चीजों पर पैसा खर्च करने के बजाय उन्‍हें कहीं निवेश कर देना चाहिए। वॉरेन खुद ये सलाह देते हैं।


जरूरत और इच्‍छा के बीच फर्क करो image

पेरेंट्स को अपने बच्‍चों को अपनी जरूरतों और इच्‍छाओं के बीच में फर्क करना सिखाना चाहिए। बच्‍चों को ये पता होना चाहिए कि उनके जीने के लिए पहले क्‍या जरूरी है और किन चीजों के बिना रहा जा सकता है। ऐसा कर के बच्‍चे पैसों को बर्बाद करने से बच सकते हैं।


खुद में न‍िवेश करें image

वॉरेन भी यही कहते हैं कि सबसे अच्‍छी इंवेस्‍टमेंट होती है खुद में निवेश करना। आप लगातार सीखते रहें, किताबें पढ़ें और अपने स्किल्‍स को बेहतर करने का काम करें। आप अपने बच्‍चे को जहां से भी हो सकता है या हर संभव जगह से ज्ञान लेने की सीख दें। जब आप खुद स्किल्‍ड होंगे, तब आप कुछ भी कर सकते हैं।


उद्यमी मानसिकता को बढ़ावा दें image

मां-बाप को हमेशा अपने बच्‍चों को आगे बढ़ने और कुछ अलग सोचने के लिए प्रोसाहित करना चाहिए। आप हमेशा अपने बच्‍चों को बड़े सपने देखने और कुछ बेहतर करने के लिए प्रयास करने की सीख दें। वॉरेन ने खुद 6 साल की उम्र में ही बहुत पहले ही शुरुआत कर दी थी जब वह गम और अखबार बेचा करते थे।

Loving Newspoint? Download the app now