Next Story
Newszop

IPL Playoff Scenario: कोलकाता और पंजाब का मैच रद्द होने से किसे फायदा और किसे नुकसान, समझिए प्लेऑफ का समीकरण

Send Push
कोलकाता: आईपीएल 2025 का 44वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है। कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच ईडन गार्डन्स पर टक्कर थी। पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 201 रन बनाए। केकेआर ने एक ओवर में 7 रन बनाए थे। इसके बाद आंधी के साथ बरसात आ गई। बारिश नहीं रुकी और इसी वजह से मुकाबले को बेनतीजा घोषित कर दिया गया। दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट से संतोष करना पड़ा। केकेआर को नुकसान हो गयामैच रद्द होने की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स को नुकसान हो गया। 8 मैचों में टीम के 6 पॉइंट थे। अब 9 मैचों में 3 जीत के साथ 7 पॉइंट हो गए हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए केकेआर अपने बचे सभी 7 मुकाबले जीतने हैं। एक हार भी टीम के लिए आगे की राह मुश्किल कर सकती है। केकेआर के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही फॉर्म में नहीं हैं। अगर इस मैच में 202 का टारगेट चेज हो जाता तो केकेआर को काफी ज्यादा कॉन्फिडेंश मिल सकता था। मुंबई और लखनऊ को फायदापंजाब किंग्स ने की एक बार फिर टॉप-4 में एंट्री हो गई है। 9 मैच के बाद टीम के 11 पॉइंट हैं। हालांकि इसके पास जीत हासिल करने का अच्छा मौका था। मुश्किल विकेट पर टीम ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया था। टॉप-5 टीमों में पंजाब का नेट रन रेट सबसे खराब है। अगर टीम यहां मैदान मारती तो उसका नेट रन रेट बेहतर हो सकता था। मुंबई और लखनऊ के 9 मैचों में 10-10 पॉइंट हैं। पंजाब को एक ही पॉइंट मिलने की वजह से इन दोनों टीमों को फायदा होगा। इनके प्लेऑफ में जाने के चांस बढ़ गए हैं। तीन टीमें प्लेऑफ के काफी करीबगुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम बेहतरीन फॉर्म में है। दोनों ने 8-8 मैच खेले हैं और 12-12 पॉइंट के साथ पहले और दूसरे नंबर पर हैं। आरसीबी के भी 12 पॉइंट हैं लेकिन टीम ने 9 मुकाबले खेले हैं। इन टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना पक्का दिख रहा है। हालांकि यह आईपीएल हैं और यहां कुछ भी हो सकता है।
Loving Newspoint? Download the app now