तेजस चौहान, गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नहाल गांव में रविवार रात एक बड़ी और दुखद घटना घटी। दरअसल, कुख्यात अपराधी कादिर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया। इस हमले में नोएडा पुलिस के सिपाही सौरभ देशवाल की गोली लगने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है। सौरभ देशवाल नोएडा फेस-3 थाने में तैनात थे। भीड़ ने पुलिस टीम पर गोलीबारी कर दी। इसमें सौरभ देशवाल के सिर में गोली लगी। घायल सिपाही को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके से कादिर को भागने की कोशिश करते हुए घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। कौन है कादिर?कादिर उर्फ मंटर गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नहाल गांव का रहने वाला है। उसके पिता का नाम खुर्शीद है। काफी समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी के अनुसार, कादिर के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह एक वांटेड अपराधी था। उसकी तलाश में नोएडा पुलिस रविवार रात करीब 12 बजे मसूरी थाना पुलिस की मदद से नहाल गांव पहुंची थी।डीसीपी ने बताया कि जैसे ही पुलिस ने कादिर को उसके घर से पकड़ा, अचानक उसके परिजन और साथी हिंसक हो गए। उन लोगों ने हथियार के साथ पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पुलिस की टीम पर पथराव और फायरिंग शुरू कर दी गई। इसी दौरान सिपाही सौरभ देशवाल को सिर में गोली लगी।अभियुक्त कादिर पुत्र खुर्शीद का आपराधिक इतिहास हैं। उसके खिलाफ गैंगस्टर, चोरी, लूट आदि के करीब 16 मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त थाना मसूरी का हिस्ट्रीशीटर भी है। अभियुक्त को मौके से पकड़कर स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। एसआई की तहरीर पर केसघटना के बाद गौतमबुद्ध नगर थाना फेस-3 के एसआई सचिन ने थाना मसूरी में इस घटना की तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। डीसीपी ने सिपाही की शहादत की पुष्टि करते हुए कहा कि इस हमले में शामिल सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। शहीद सिपाही सौरभ को श्रद्धांजलि देते हुए पुलिस विभाग ने उनके परिजनों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है।
You may also like
VIDEO: पंजाब के ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल, चहल ने किया हरप्रीत बरार और प्रियांश के साथ डांस
संसद केवल विधायिका नहीं, जनभावना का प्रतिबिंबः उपराष्ट्रपति
भारत की फिनटेक फर्म व्यापारियों और एमएसएमई को सशक्त बना रही हैं: सीतारमण
सोलह साल की सेवा कर चुके दरोगाओं को मिलेगा 5400 रूपये का द्वितीय ग्रेड पे
विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर चलाया गया जन-जागरूकता अभियान