Next Story
Newszop

IND vs ENG Day 2 Highlights: यशस्वी जायसवाल के तूफान से बैकफुट पर इंग्लैंड, टीम इंडिया ने दूसरे दिन बोला अंग्रेजों पर हमला

Send Push
लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा ओवल टेस्ट दो दिन के बाद काफी रोमांचक हो चुका है। टीम इंडिया ने दूसरे दिन के खत्म होने के बाद 2 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम की लीड 52 रन की हो चुकी है। यशस्वी जायसवाल 51 और आकाश दीप 4 रन बनाकर नाबाद हैं। ऐसा लग रहा है कि इंग्लैंड की टीम ओवल टेस्ट में अपने ही बुने जाल में फंस चुकी है।



यशस्वी जायसवाल की तूफानी बैटिंगयशस्वी जायसवाल ने दूसरे दिन आखिरी सेशन में कमाल की बैटिंग की। उन्होंने सिर्फ 44 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। वहीं दिन खत्म होने तक जायसवाल 51 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले केएल राहुल 7 बनाकर जोश टंग की गेंद पर आउट हुए। वहीं साई सुदर्शन 11 रन बनाकर गस एटकिंसन का शिकार बन गए।



भारतीय गेंदबाजों का कमालभारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के 4-4 विकेट से इंग्लैंड की टीम शुक्रवार को यहां पांचवें और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 247 रन पर सिमट गई जिससे उसने 23 रन की बढ़त हासिल की। कंधे की चोट के कारण क्रिस वोक्स बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे और इंग्लैंड ने 247 रन पर अपना 9वां विकेट गंवा दिया। इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉउली (64 रन) और हैरी ब्रुक (53 रन) ने अर्धशतक बनाए। सिराज ने 86 रन देकर और कृष्णा ने 62 रन देकर चार चार विकेट झटके। आकाश दीप को एक विकेट मिला।



इंग्लैंड के ओपनर्स की ताबड़तोड़ शुरुआतमैच में इंग्लैंड की टीम जब भारत के 224 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी तो उसे उसके ओपनर्स ने कमाल की शुरुआत दी। बेन डकेट (43) और जैक क्राउली ने मिलकर जल्दी-जल्दी 92 रन जोड़ दिए। हालांकि डकेट एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। इसके बाद इंग्लैंड की विकेटों की झड़ी लग गई। ओली पोप (22), जो रूट (29), जैकब बैथल (6) और जेमी स्मिथ (8) कुछ खास नहीं कर पाए। हालांकि ब्रूक इस बीच लगे रहे और उनके सामने बाकी बल्लेबाज आते जाते रहे।







प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के निचले क्रम को निपटाने का काम किया। जेमी ओवरटन बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं गस एटकिंसन 11 रन बनाने के बाद प्रसिद्ध का शिकार बने। इसके अलावा इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर की सफाई मोहम्मद सिराज ने की।



20 रन और जोड़ पाई टीम इंडियाटीम इंडिया ने पहले दिन 6 विकेट खोकर 204 रन बनाए थे। जवाब में दूसरे दिन जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो वो अपने स्कोर में 20 रन और जोड़ पाई और ऑलआउट हो गई। करुण नायर ने सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली। वहीं वाशिंगटन सुंदर 26 रन बना पाए। इंग्लैंड के लिए 5 विकेट गस एटकिंसन ने झटके।

Loving Newspoint? Download the app now