Next Story
Newszop

मेरठ: स्कूली बस पर बिजली का पोल गिरा, 20 बच्चे थे सवार, सभी को सुरक्षित बाहर निकाला, हादसे के बाद लोगों ने की यह मांग

Send Push
रामबाबू मित्तल, मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक चलती हुई स्कूल बस पर अचानक बिजली का खंभा गिर गया। उस समय बस में करीब 20 स्कूली बच्चे सवार थे। स्थानीय लोगों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मामला थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के सेक्टर-1 का है। बस जैसे ही सेक्टर-1 के पास से गुजर रही थी, तभी सड़क किनारे लगा एक पुराना और जर्जर बिजली का खंभा अचानक टूटकर बस की छत पर गिरा। खंभा गिरते ही उसमें से चिंगारियां निकलने लगीं। यह देखकर आसपास मौजूद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना देर किए बच्चों को बस से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। कर्मचारियों ने तुरंत बिजली सप्लाई को बंद किया और खंभे से जुड़े बिजली के तारों को काटकर स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद बस को वहां से हटाया गया। स्थानीय लोगों और बस चालक की समझदारी और फुर्ती से बड़ा हादसा टल गया। अगर बिजली का करंट बस में उतर जाता, तो बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती थी। लोगों मे भय का माहौलघटना के बाद बच्चों के अभिभावकों में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में लगे सभी पुराने और जर्जर खंभों को बदलवाया जाए, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
Loving Newspoint? Download the app now