Next Story
Newszop

मुकुल देव की मौत से टूट गए रवि किशन, 30 साल की दोस्ती और अब खालीपन... पूछा- अचानक क्या हो गया?

Send Push
एक्टर मुकुल देव की मौत ने रवि किशन को झकझोर दिया है। दोनों की दोस्ती 30 साल पुरानी थी। भोजपुरी स्टार को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मुकुल अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है। रवि किशन ने Mukul Dev की फोटो शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा, 'अभी भी यकीन नहीं हो रहा है...। हम बस साथ थे, शूटिंग कर रहे थे, यादें शेयर कर रहे थे, हमेशा की तरह हंस रहे थे।' इस खालीपन को भरा नहीं जा सकता
रवि किशन ने आगे कहा, 'एक दूसरे को जानने के 30 साल। दोस्ती, सम्मान और बहुत सी अनकही कहानियां। अचानक क्या हो गया? तुमने एक ऐसा खालीपन छोड़ दिया है, जिसे शब्दों में नहीं भरा जा सकता। तुम्हारी बहुत याद आएगी मुकुल। महादेव तुम्हारी आत्मा को शांति दें और तुम्हारे चाहने वालों को शक्ति दें।' लंबे समय से थे बीमार, ICU में थे भर्ती बता दें कि 'सन ऑफ सरदार' और 'आर...राजकुमार' जैसी फिल्मों और कई टीवी शोज में काम कर चुके मुकुल लंबे समय से बीमार थे। वो ICU में थे। उन्होंने 23 मई की रात को दिल्ली में आखिरी सांस ली। उनकी मौत के बाद मनोज बाजपेयी से लेकर विंदू दारा सिंह तक ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया है। 24 मई को होगा अंतिम संस्कार मुकुल के भाई और बॉलीवुड एक्टर राहुल देव ने सोशल मीडिया पर बताया कि वो अपने पीछे बेटी सिया देव को छोड़ गए हैं। शनिवार शाम को 5 बजे उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Loving Newspoint? Download the app now