जयपुर: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस आज सोमवार 21 अप्रैल को 4 दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। आज देर शाम को ही वे दिल्ली से जयपुर आएंगे। उनके साथ उनकी पत्नी और तीनों बच्चे साथ आ रहे हैं। होटल रामबाग में वे रात्रि विश्राम करेंगे। जयपुर में ठहरने के दौरान वे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होने वाली बिजनेस समिट में हिस्सा लेंगे और जयपुर के पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी करेंगे। तीन दिन बाद 24 अप्रैल को वे जयपुर से वाशिंगटन के लिए उड़ान भरेंगे। इस दरमियान एक दिन आगरा जाकर ताजमहल की खूबसूरती को भी निहारेंगे। जेडी वेंस के जयपुर दौरे का मिनट टू मिनट शेड्यूलसोमवार 21 अप्रैल की रात 9.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।सोमवार 21 अप्रैल की रात 10 बजे होटल रामबाग पैलेस पहुंचेंगे।सोमवार 21 अप्रैल को होटल में ही एक समारोह में हिस्सा लेंगे और होटल में ही रात्रि विश्राम करेंगे।मंगलवार 22 अप्रैल की सुबह 9 बजे आमेर महल को देखने पहुंचेंगे। वहां करीब ढाई घंटे बिताएंगे।मंगलवार 22 अप्रैल को सिटी पैलेस और जंतर-मंतर का विजिट भी करने का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है।मंगलवार 22 अप्रैल की दोपहर लंच के बाद राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।मंगलवार 22 अप्रैल की शाम को राजस्थान के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मुलाकात भी प्रस्तावित है।बुधवार 23 अप्रैल की सुबह 9 बजे जयपुर एयरपोर्ट से वे आगरा के लिए रवाना होंगे। तीन घंटे तक ताजमहल परिसर में रुकेंगे। इसके बाद वापस जयपुर के लिए रवाना होंगे।मंगलवार 23 अप्रैल को दोपहर करीब 2 बजे के बाद आगरा से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।मंगलवार 23 अप्रैल की शाम को एक बार फिर से सिटी पैलेस जाने का भी कार्यक्रम है।बुधवार 24 अप्रैल की सुबह 6:30 बजे जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वाशिंगटन रवाना हो जाएंगे। आज से ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा खास बदलावजयपुर पुलिस आयुक्तालय की ओर से अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। आज रात से 24 अप्रैल की सुबह तक जब तक वे जयपुर में रहेंगे। उस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में समय-समय पर व्यापक बदलाव किया जाता रहेगा। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जेडी वेंस के आगमन, प्रस्थान और जयपुर विजिट के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में आवश्यकता अनुसार डायवर्जन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब वेंस जयपुर की सड़कों पर निकलेंगे। उसी दौरान ट्रैफिक में बदलाव किया जाएगा। ज्यादा समय तक लोगों को परेशान नहीं होने देंगे। ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान भी एंबुलेंस और आपातकाल सेवा के वाहनों के आवागमन की छूट रहेगी। जेएलएन मार्ग पर वाहनों की नो एंट्रीआज दिनांक 21 अप्रैल को रात्रि सवा नौ बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक जयपुर एयरपोर्ट से जवाहर सर्किल, जे.डी.ए. चौराहा तक जवाहर लाल नेहरू मार्ग, रामबाग चौराहा, पोलो सर्किल तक सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा। इन मार्गों पर चलने वाले वाहनों को समानांतर मार्ग टोंक रोड, झालाना बाईपास, जवाहर नगर बाईपास, जनपथ, पृथ्वीराज रोड और तख्तेशाही रोड पर डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा। इस दौरान हल्के भार वाहक वाहन, बस/मिनी बस, धीमी गति से चलने वाले वाहनों की एंट्री जेएलएन मार्ग पर नहीं हो सकेगी। जेएलएन मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग को प्रतिबंधित कर दिया गया है। समय से पहले घर से निकलें परीक्षार्थी22 से 24 अप्रैल तक कई परीक्षाएं भी आयोजित होनी है। ऐसे में पुलिस ने परीक्षार्थियों से विशेष आग्रह किया है कि वे वीवीआईपी मेहमानों के आगमन प्रस्थान के चलते ट्रैफिक डायवर्जन रह सकता है। ऐसे में परीक्षार्थियों को चाहिए कि वे निर्धारित समय से पहले घर से निकले और समानांतर मार्गों का उपयोग करते हुए समय से पूर्व परीक्षा केंद्र तक पहुंचे। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए पुलिस कंट्रोल रूम से हेल्प ली जा सकती है।
You may also like
शराबी को सिर्फ 10 दिन खिलाएं यह चीज, जिंदगी भर के लिए शराब छोड़ देगा ∘∘
लाइफ स्टाइल: इस विटामिन की कमी से काली हो जाएगी आपकी त्वचा, जानें उपाय
दिल्ली के लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया की जूता-चप्पल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
गुजरात : गृह मंत्री हर्ष संघवी ने की नर्मदा परिक्रमा, कहा- रामबन में फंसे गुजराती परिवार को सुरक्षित लाएंगे
मनोरंजन: तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या ने अभिषेक-आराध्या के साथ फैमिली फोटो पोस्ट की