WhatsApp के एक बड़े अपडेट को लेकर खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि WhatsApp जल्द ट्रांसलेशन फीचर लेकर आने वाला है। इस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है और यह कुछ बीटा टेस्टर्स को उपलब्ध कराया गया है। इस फीचर की मदद से अब आपके लिए WhatsApp पर मैसेजिंग करना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। अब आप डिवाइस पर ही किसी भी भाषा में मिले मैसेज को अपनी पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट कर पाएंगे। यह काम ऑन डिवाइस किया जाएगा और इससे आपके मैसेजेस पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे। इस तरह करेगा कामबता दें कि WhatsApp पर मैसेजेस एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होते हैं। ऐसे में WhatsApp पर आने वाला ट्रांसलेशन फीचर भी डिवाइस पर ही काम करेगा। इसके लिए WhatsApp को सर्वस से कनेक्ट होने की जरूरत नहीं रहेगी। साथ ही आपकी प्राइवेसी पर भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बीटा यूजर्स के लिए यह फीचर अब उपलब्ध है और उम्मीद है कि जल्द ही इसे आम यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।
इन भाषाओं को करेगा सपोर्टफिलहाल बीटा यूजर्स के लिए स्पैनिश, अरबी, हिंदी, पुर्तगाली और रूसी भाषा का सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है। जब आम लोगों के लिए यह फीचर उपलब्ध होगा, तो यूजर अपने फोन में उस भाषा का लैंग्वेज पैक डाउनलोड कर पाएंगे जिसमे वह मैसेजेस को ट्रांसलेट करना चाहते हैं। इसके अलावा लोगों के पास उस लैंग्वेज पैक को डाउनलोड करने का ऑप्शन भी होगा जो कि अपने-आप दूसरी भाषा के मैसेज को यूजर की भाषा में बदल देगा। जिस भी चैट के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसलेट फीचर को यूजर ऑन करना चाहेंगे उसकी डिटेल्स में जाकर इस फीचर को ऑन करना होगा। वहीं अगर यूजप नहीं चाहता कि मैसेज अपने-आप ट्रांसलेट किया जाए, तो वह मैसेज पर टैप करके ऑप्शन में जाकर ट्रांसलेट करने का फीचर चुन सकता है। कितना सही ट्रांसलेशन करेगा WhatsApp?फिलहाल ये फीचर बीटा टेस्टिंग में है और जानकारों का मानना है कि क्योंकि यह फीचर ऑन-डिवाइस काम करेगा इसलिए इसका ऑनलाइन कनेक्ट करके काम करने वाले फीचर से मुकाबला नहीं किया जा सकता। हमने देखा है कि ऑन-डिवाइस काम करने वाले फीचर की सीमा होती है। उसके पास खुद को अपडेट करने के लिए ऑनलाइन कनेक्ट करने का ऑप्शन नहीं होता। ऐसे में सभी के लिए उपलब्ध होने के बाद ही इसकी परफॉर्मेंस आंकी जा सकेगी।
You may also like
Elon Musk की मां ने भारत में मनाया अपना 77वां जन्मदिन, फूल देकर बेटे ने दी बधाई
कच्चे तेल की कीमतों में 1% से अधिक की गिरावट, अमेरिका-ईरान वार्ता में प्रगति और रूस-यूक्रेन युद्धविराम का असर!
दिल्ली-हावड़ा वंदे रूट पर चलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर, जानिए कितना होगा जानिए किराया और टाइमिंग
Mardaani 3: Rani Mukerji की वापसी, रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान
US Vice President JD Vance Arrives in New Delhi, Begins India Visit with Akshardham Temple Visit