Next Story
Newszop

राजस्थान में आज 46 डिग्री तक पहुंचा तापमान! बीकानेर में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी की उम्मीद, पढ़ें मौसम अपडेट

Send Push
जयपुर: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है। गुरुवार को बीकानेर ने बाड़मेर और जैसलमेर को भी पीछे छोड़ दिया। बाड़मेर में सर्वाधिक 45.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। जबकि बाड़मेर में 45.0 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को पारा 46 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार बीकानेर संभाग में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी व आंधी की संभावना है।बता दें कि फलोदी भी भीषण गर्मी की चपेट में रहा और वहां का तापमान भी जैसलमेर के समान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि एक दिन पहले नागौर सहित कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई और भीषण गर्मी से राहत मिली लेकिन ज्यादातर जिले भीषण गर्मी में झुलसते रहे। आज नौ जिलों में लू और नौ जिलों में बारिश का अलर्टमौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी किए गए ताजा बुलेटिन में आज शुक्रवार को नौ जिलों में भीषण गर्मी और लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। जिन जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। उनमें अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ और गंगानगर जिला शामिल है। उधर नौ जिलों में ही आज 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और हल्की बारिश होने का भी अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उनमें बीकानेर, नागौर, चूरू, सीकर, अजमेर, जयपुर, टोंक, कोटा और झालावाड़ जिले शामिल हैं। बाड़मेर जैसलमेर में स्कूलों का समय बदलाभीषण गर्मी और तेज लू चलने के कारण बाड़मेर और जैसलमेर जिला प्रशासन हरकत में आया है। इन जिलों में प्रशासन ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 8वीं तक के स्टूडेंट्स का स्कूल टाइम बदला दिया है। अब दोपहर 1:30 बजे के बजाय सुबह 11 बजे ही स्कूल की छुट्टी कर दी गई है। यानी सुबह 7:30 स्कूल खुलेंगे और दोपहर 11 बजे छुट्टी हो जाएगी। यह आदेश तत्काल रूप से जारी भी हो गए जो कि अगले एक महीने तक लागू रहेंगे। यानी ये आदेश 16 मई तक लागू रहेंगे। प्रदेश के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान
  • बीकानेर में 45.1 डिग्री सेल्सियस
  • बाड़मेर में 45.0 डिग्री सेल्सियस
  • जैसलमेर में 44.8 डिग्री सेल्सियस
  • फलोदी में 44.8 डिग्री सेल्सियस
  • चित्तौड़गढ़ में 44.2 डिग्री सेल्सियस
  • चूरू में 44.2 डिग्री सेल्सियस
  • पिलानी में 44.1 डिग्री सेल्सियस
  • कोटा में 43.5 डिग्री सेल्सियस
  • लूणकरणसर में 43.4 डिग्री सेल्सियस
  • भीलवाड़ा में 43.2 डिग्री सेल्सियस
  • वनस्थली में 43.2 डिग्री सेल्सियस
  • गंगानगर में 43.0 डिग्री सेल्सियस
  • जोधपुर में 42.8 डिग्री सेल्सियस
  • अजमेर में 42.3 डिग्री सेल्सियस
  • फतेहपुर में 42.3 डिग्री सेल्सियस
  • जयपुर में 42.2 डिग्री सेल्सियस
  • डबोक में 41.2 डिग्री सेल्सियस
  • सीकर में 42.0 डिग्री सेल्सियस
  • नागौर में 41.9 डिग्री सेल्सियस
  • अलवर में 41.8 डिग्री सेल्सियस
  • झुंझुनूं में 41.7 डिग्री सेल्सियस
  • अंता बारां में 41.5 डिग्री सेल्सियस
  • धौलपुर में 41.4 डिग्री सेल्सियस
  • जालोर में 40.8 डिग्री सेल्सियस
  • करौली में 40.6 डिग्री सेल्सियस
  • डूंगरपुर में 40.6 डिग्री सेल्सियस
  • सिरोही में 40.3 डिग्री सेल्सियस
  • प्रतापगढ़ में 39.5 डिग्री सेल्सियस
  • संगरिया में 39.8 डिग्री सेल्सियस
  • पाली में 35.2 डिग्री सेल्सियस
  • माउंट आबू में 32.0 डिग्री सेल्सियस
Loving Newspoint? Download the app now