नई दिल्ली: अगले हफ्ते शेयर मार्केट में फिर से आईपीओ की बारिश होगी। अगस्त के पहले हफ्ते की शुरुआत 11 नए आईपीओ से होगी। इसमें तीन मेन बोर्ड के और 8 एसएमई सेगमेंट के आईपीओ शामिल हैं। साथ ही 10 से ज्यादा आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी। अगले हफ्ते जो नए आईपीओ खुलेंगे, उनमें से एक ने ग्रे मार्केट में धूम मचाई हुई है। इसका जीएमपी आसमान छू रहा है।
मेन बोर्ड से ये 3 आईपीओ खुलेंगे 1. Highway Infrastructure Ltdइस आईपीओ का इश्यू साइज 130 करोड़ रुपये है। यह आईपीओ 5 अगस्त को खुलेगा और 7 अगस्त को बंद हो जाएगा। इसका प्राइस बैंड 65 से 70 रुपये के बीच है। लिस्टिंग 12 अगस्त को हो सकती है। एक लॉट में 211 शेयर हैं। इसके लिए 14,770 रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट खरीद सकता है।
2. Knowledge Realty Trust REITयह आईपीओ भी 5 अगस्त को खुलेगा और 7 अगस्त को बंद हो जाएगा। इसका इश्यू साइज 4800 करोड़ रुपये है। कंपनी सारे फ्रेश शेयर जारी करेगी। कंपनी ने प्राइस बैंड 95 रुपये से 100 रुपये के बीच तय किया है। इसकी लिस्टिंग 18 अगस्त को हो सकती है। एक लॉट में 150 शेयर हैं। इसके लिए 15 हजार रुपये निवेश करने होंगे।
3. JSW Cement Ltdयह कंपनी 3,600 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आ रही है। इसमें फ्रेश और ओएफएस, दोनों तरह के शेयर शामिल होंगे। यह आईपीओ 7 अगस्त को खुलेगा। निवेशक 11 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे। लिस्टिंग 14 अगस्त को हो सकती है। इसका प्राइस बैंड क्या होगा, अभी इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
एसएमई सेगमेंट से ये आईपीओ खुलेंगेइनके अलावा एसएमई सेगमेंट से 8 आईपीओ खुलेंगे। इनमें Jyoti Global Plast Ltd, Essex Marine Ltd, Bhadora Industries Ltd, BLT Logistics Ltd, Aaradhya Disposal Industries Ltd, Parth Electricals & Engineering Ltd, Sawaliya Foods Products Ltd और ANB Metal Cast Ltd शामिल है।
इनकी होगी लिस्टिंगनए आईपीओ के अलावा अगले हफ्ते 10 से ज्यादा आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी। इनमें NSDL, Aditya Infotech, Laxmi India Finance, Sri Lotus Developers, M&B Engineering आदि शामिल हैं। जो आईपीओ लिस्ट होंगे, उनमें मेन बोर्ड और एसएमई सेगमेंट, दोनों शामिल हैं।
किसने मचाई है ग्रे मार्केट में धूम?अगले हफ्ते जो आईपीओ खुलेंगे, उनमें से कई को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इनमें Highway Infrastructure Ltd का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) आसमान पर पहुंच गया है। यानी यह आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है। ग्रे मार्केट के मुताबिक यह 50 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
मेन बोर्ड से ये 3 आईपीओ खुलेंगे 1. Highway Infrastructure Ltdइस आईपीओ का इश्यू साइज 130 करोड़ रुपये है। यह आईपीओ 5 अगस्त को खुलेगा और 7 अगस्त को बंद हो जाएगा। इसका प्राइस बैंड 65 से 70 रुपये के बीच है। लिस्टिंग 12 अगस्त को हो सकती है। एक लॉट में 211 शेयर हैं। इसके लिए 14,770 रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट खरीद सकता है।
2. Knowledge Realty Trust REITयह आईपीओ भी 5 अगस्त को खुलेगा और 7 अगस्त को बंद हो जाएगा। इसका इश्यू साइज 4800 करोड़ रुपये है। कंपनी सारे फ्रेश शेयर जारी करेगी। कंपनी ने प्राइस बैंड 95 रुपये से 100 रुपये के बीच तय किया है। इसकी लिस्टिंग 18 अगस्त को हो सकती है। एक लॉट में 150 शेयर हैं। इसके लिए 15 हजार रुपये निवेश करने होंगे।
3. JSW Cement Ltdयह कंपनी 3,600 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आ रही है। इसमें फ्रेश और ओएफएस, दोनों तरह के शेयर शामिल होंगे। यह आईपीओ 7 अगस्त को खुलेगा। निवेशक 11 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे। लिस्टिंग 14 अगस्त को हो सकती है। इसका प्राइस बैंड क्या होगा, अभी इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
एसएमई सेगमेंट से ये आईपीओ खुलेंगेइनके अलावा एसएमई सेगमेंट से 8 आईपीओ खुलेंगे। इनमें Jyoti Global Plast Ltd, Essex Marine Ltd, Bhadora Industries Ltd, BLT Logistics Ltd, Aaradhya Disposal Industries Ltd, Parth Electricals & Engineering Ltd, Sawaliya Foods Products Ltd और ANB Metal Cast Ltd शामिल है।
इनकी होगी लिस्टिंगनए आईपीओ के अलावा अगले हफ्ते 10 से ज्यादा आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी। इनमें NSDL, Aditya Infotech, Laxmi India Finance, Sri Lotus Developers, M&B Engineering आदि शामिल हैं। जो आईपीओ लिस्ट होंगे, उनमें मेन बोर्ड और एसएमई सेगमेंट, दोनों शामिल हैं।
किसने मचाई है ग्रे मार्केट में धूम?अगले हफ्ते जो आईपीओ खुलेंगे, उनमें से कई को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इनमें Highway Infrastructure Ltd का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) आसमान पर पहुंच गया है। यानी यह आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है। ग्रे मार्केट के मुताबिक यह 50 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
You may also like
ये 5 संकेत बताते हैं आपकीˈ किडनी खराब होने वाली है, बस इनको समझाना है ज़रूरी
ऑनलाइन मंगाकर पढ़ी कुरान और नाम रख लिया मुस्तफा खान, मस्जिद में नमाज अदा करने लगा
किंग खान को मिला नेशनल अवॉर्ड, बेस्ट फ्रेंड जूही ने कहा – आप इसके हकदार
इस उम्र में पिता बनना होताˈ है सबसे ज्यादा फायदेमंद, ज्यादा देर करने पर होती है ये समस्या
'एक ही मकान में तिवारी, सिन्हा, अंसारी, पासवान, मुस्तफा और यादव वोटर कैसे'! अब लालू की बेटी रोहिणी ने उठाए सवाल